South Most Expensive Movies On OTT: साउथ की इन छह ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने थिएटर्स के बाद OTT पर भी छापे नोट ही नोट
South Most Expensive Movies On OTT: साउथ में बेहतरीन और बड़े बजट की फिल्में रिलीज होती हैं. यहां हम तमिल की छह फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने थिएटर्स के बाद ओटीटी पर बंपर कमाई की.

South Most Expensive Movies On OTT: थिएटर्स में फिल्म रिलीज होने के बाद करोड़ों की कमाई करती ही हैं. एक तरफ जहां इन दिनों बॉलीवुड में फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर साउथ में मेकर्स फिल्मों पर बड़ा बजट लगाकर लागत से डबल कमाई कर रहे हैं. हालांकि उनको यह कमाई थिएटर्स के बाद ओटीटी से हो रही है. साउथ में बैसे तो बहुत सी फिल्में बड़े बजट की बनती हैं, लेकिन आज हम आपको उन छह फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस के अलावा ओटीटी से तकरीबन 890 करोड़ का मोटा मुनाफा कमाया है.
लियो
थलपति विजय की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाया था. फिल्म का सस्पेंस और इसकी कहानी देखने के बाद लोगों को इसके सामने दृश्यम भी कमतर लगी थी. लियो ने बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं इसके ओटीटी राइट्स 120 करोड़ रुपये में नेटफ्लिक्स ने खरीदे थे. यह अब तक रिलीज हुई तमिल फिल्म के लिए सबसे महंगी ओटीटी डील है.
जेलर
रजनीकांत की फिल्म को नेल्सन दिलीपकुमार ने बनाया है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. जेलर के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने 100 करोड़ रुपये में खरीदे.
पोन्नियन सेल्वन
मणिरत्नम के निर्देशक में बनी फिल्म पोन्नियन सेल्वन के लिए लोग कोरोना के टाइम से ही उत्सुक थे. कोरोना के दौरान फिल्म को रिलीज करने में देरी हुई, लेकिन जब थिएटर्स में फिल्म आई तो इसे दो भागों में रिलीज किया गया. पोन्नियन सेल्वन के दोनों पार्ट अमेजन प्राइम वीडियो पर 125 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं.
वारिसु
वारिसु भी थलपति विजय की फिल्म है. जिसे वामशी पेडिपल्ली ने बनाया है. यह एक पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म है. दर्शकों ने इस फिल्म को भी सराहा है. वारिसु के डिजिटल अधिकार अमेजन प्राइम वीडियो ने 80 करोड़ रुपये में खरीदे.
थिनुवु
थिनुवु अजित की इस फिल्म के लिए दर्शक पागल थे. थिएटर्स के बागद थिनुवु ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है, जहां इसे फैंस का उतना ही प्यार मिल रहा है. अजित की इस फिल्म के राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं. नेटफ्लिक्स ने इसे 65 करोड़ रुपये में खरीदा है.
गुडाचारी 2
अदिवि शेष स्टारर गुडाचारी 2 जासूसी पर आधारित फिल्म है. फिल्म में सिपाही भारत से बाहर अपने देश के लिए लड़ता है. 70-80 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म एक डिटिटल प्लेटफॉर्म पर 150 करोड़ रुपये में खरीदी गई है.
यह भी पढ़ें: Cannes 2024: थाई स्लिट गाउन में कियारा ने कान्स में किया डेब्यू, पर्ल स्टेटमेंट ईयररिंग्स ने खींचा फैंस का ध्यान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

