Guruvayoor Ambalanadayil Leaked Online: पृथ्वीराज सुकुमारन और बेसिल जोसेफ की फिल्म ‘गुरुवायूर अम्बालानदायिल’ पिछले महीने थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया गया था. पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी बढ़िया था.
थिएटर्स में रिलीज होने के बाद इस फिल्म को आज यानि 27 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. लेकिन अब फिल्म को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. खबर है कि ओटीटी रिलीज के कुछ ही देर के बाद यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है.
पाइरेसी का शिकार हुई ‘गुरुवायूर अम्बालानदायिल’
16 मई 2024 को थिएटर्स में आई फिल्म ‘गुरुवायूर अम्बालानदायिल’ को लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिला. यह 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म और 2024 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई. थिएटर्स रिलीज के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्स हॉटस्टार पर ‘गुरुवायूर अम्बालानदायिल’ को आज ही रिलीज किया गया था. दुर्भाग्य से कुछ ही घंटों के बाद फिल्म पाइरेसी की शिकार हो गई. फिल्म को अवैध रूप से कॉपी किया गया और कई वेबसाइटों पर लीक कर दिया गया है. अब यह लीक की गई फिल्म इंटरनेट पर तेजी से फैल रही है.
‘गुरुवायूर अम्बालानदायिल’ की क्या है कहानी
‘गुरुवायूर अम्बालानदायिल’ की कहानी की बात करें तो इसकी शुरुआत केरल के गुरुवायुर खूबसूरत शहर में होती है. फिल्म विनय रामचंद्रन उर्फ विनू पर आधारित है, जिसकी सगाई अंजलि से हुई है. वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पार्वती को भुलाने की बहुत कोशिश करता है. विनू अंजलि के भाई आनंदन से दोस्ती करता है, जो अपनी पत्नी से अलग हो जाता है, क्योंकि उसे अपनी पत्नी के लिए एक लव लेटर मिलता है. कहानी में आगे पता चलता है कि आनंदन की पत्नी और विनू की एक्स गर्लफ्रेंड एक ही हैं. बाद में दोनों समझौता करते हैं और अपनी दोस्ती को ठीक कर लेते हैं.
फिल्म की कमाई और स्टारकास्ट
विपिन दास द्वारा निर्देशित, यह फिल्म साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों में से एक बन गई, जिसने 90 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. स्टारकास्ट की बात करें तो ‘गुरुवायूर अम्बालानदायिल’ में पृथ्वीराज सुकुमारन आनंद की भूमिका में हैं, जबकि बेसिल जोसेफ विनू की भूमिका में नजर आए हैं. उनके साथ निखिला विमल, अनस्वरा राजन और योगी बाबू भी हैं, जो मलयालम फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में जगदीश, बैजू संतोष, इरशाद, रेखा, कुदसनद कनकम, सिजू सनी, अखिल कवलियूर, रमेश कोट्टायम, मनोज के. यू और पीपी कुन्हिकृष्णन भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: बारिश की बूंदों से भी धुन बना लेता था ये दिग्गज, जिंदगी में आए कई उतार-चढ़ाव फिर भी नहीं हारी हिम्मत!