Free Movies On OTT: वीकेंड पर हो रहे हैं बोर! घर बैठे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देखें ये धमाकेदार फिल्में
Movies Free On OTT: अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो हम आपको एक ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर आप फ्री में फिल्म देख सकते हैं.
![Free Movies On OTT: वीकेंड पर हो रहे हैं बोर! घर बैठे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देखें ये धमाकेदार फिल्में special 26 to dhol more movies must watch this weekend free on ott platform Jio Cinema Free Movies On OTT: वीकेंड पर हो रहे हैं बोर! घर बैठे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देखें ये धमाकेदार फिल्में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/db24393b523fa65ba54a3de92ab799b51673066007708453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Movies Free On OTT: अक्सर देखा जाता है कि फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. फिल्मों के कई ऐसे दीवाने होते हैं, जो सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी फिल्में देखना पसंद करते हैं. नए साल में अब तक सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. ऐसे में अगर इस वीकेंड पर आप घर बैठे बोर हो रहे हैं. तो टेंशन न लें, हम आपको एक ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर घर बैठ आराम से फ्री में बॉलीवुड की इन शानदार फिल्मों का मजा ले सकते हैं.
स्पेशल 26 (Special 26)
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'स्पेशल 26' को आप अगर फ्री में ओटीटी प्लेफार्म पर देखना चाहते हैं तो आप इसे जियो सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं. कैसे अक्षय कुमार और उनकी टीम फर्जी सीआईडी टीम बनकर लूट करती हैं, वो सब आपको इस शानदार फिल्म में देखने को मिलेगा.
ढोल (Dhol)
हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों की बात की जाए तो उसमें 'ढोल' का नाम जरूर शामिल होगा. चार दोस्तों की अनोखी कहानी ढोल इतनी कॉमेडी है कि ये आपको हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देगी. ये फिल्म जियो सिनेमा पर फ्री में देखने के लिए मौजूद हैं. इस फिल्म में एक्टर तुषार कपूर, शरमन जोशी, कुणाल खेमू, राजपाल यादव और एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अहम रोल प्ले किया है.
बदलापुर (Badlapur)
बॉलीवुड के उम्दा कलाकार वरुण धवन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों का जिक्र किया जाए तो उसमें 'बदलापुर' का नाम टॉप पर मौजूद है. ऐसे में वरुण धवन की इस धमाकेदार फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.
द अटैक ऑफ 26/11 (The Attack Of 26/11)
साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले पर आधारित फिल्म 'द अटैक ऑफ 26/11' भी आपको जियो सिनेमा पर देखने को मिल जाएगी. इस फिल्म में एक्टर नाना पाटेकर लीड रोल में मौजूद हैं.
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns)
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर आर माधवन की कमाल की लव स्टोरी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. इस शानदार फिल्म को भी आप इस वीकेंड घर पर बैठकर फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें-Pathaan Controversy: 'पठान' के सपोर्ट में फिल्म फेडरेशन, सरकार से कहा- Boycott Bollywood ट्रेंड बंद हो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)