Spider-Man: दमदार कहानी और बेहतरीन एनीमेशन के साथ दुनियाभर में 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' ने धमाल मचाया है. लेकिन अब यह फिल्म ओटीटी पर भी दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है. बता दें कि जी 5 ने इसके डिजिटल प्रीमियर की तारीख का ऐलान किया है. इस फिल्म की दिलचस्प कहानी हर किसी को पसंद आ रही है.
'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' ने मचाया धमाल
मार्वल एंटरटेनमेंट की मदद से कोलंबिया पिक्चर्स और सोनी पिक्चर्स एनिमेशन द्वारा इस फिल्म के पात्रों को अभिनेता शमीक मूर, हैली स्टेनफेल्ड, ब्रायन टायरी हेनरी, लूना लॉरेन वेलेज, जेक जॉनसन, जेसन श्वार्ट्जमैन, इसा राय, करण सोनी, शी व्हिघम, ग्रेटा ली, डेनियल कालूया, महेरशला अली और ऑस्कर इसाक ने आवाज दी है. ओटीटी पर 190 से अधिक देशों में दर्शकों के लिए 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स उपलब्ध रहेगी.
अब फाइनली OTT पर अपना जादू चलाने को तैयार फिल्म
वहीं इसका निर्देशन जोआकिम डॉस सैंटोस, केम्प पॉवर्स और जस्टिन के. थॉम्पसन ने किया है. आज यानि 8 अगस्त 2023 से यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने के लिए मौजूद होगी. इस फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है. माइल्स मोरालेस ऑस्कर विजेता स्पाइडर-वर्स सागा के अगले अध्याय के लिए वापस लौट आए हैं.
फैंस को पसंद आएगी फिल्म की दमदार कहानी
फिल्म में स्पाइडर-मैन मल्टीवर्स में पहुंच जाता है, जहां उसका सामना स्पाइडर-पीपल की एक टीम से होता है, जिस पर इसके अस्तित्व की रक्षा करने का आरोप लगाया गया है. लेकिन जब नायक एक नए खतरे से निपटने के तरीके पर भिड़ते हैं, तो माइल्स अन्य स्पाइडर्स के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार रहता है.
दुनियाभर में यह फिल्म दर्शकों को काफी अच्छी लग रही हैं. लेकिन मजेदार बात यह है कि अब लोग इसे ओटीटी पर भी देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें: एडवांस बुकिंग में 'OMG 2' को पछाड़ चुकी है सनी देओल की 'गदर 2', सामने आए आंकड़े