Sports Based Films On OTT: स्पोर्ट्स-ड्रामा के हैं शौकीन तो मस्ट वॉच हैं ये फिल्में, प्राइम वीडियो पर आज ही देखें
Sports Based Films: बॉलीवुड में स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी के अनगिनत बायोपिक मौजूद हैं जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया. इन फिल्मों को अब आप ओटीटी पर भी एंजॉय कर सकते हैं.

Sports Based Films On OTT: बॉलीवुड में अलग-अलग जोनर में एक से बढ़कर एक फिल्में बनी हैं. हॉरर, कॉमेडी, रोमांस और थ्रिलर के साथ-साथ स्पोर्ट्स पर भी काफी फिल्में मौजूद हैं.अलग-अलग स्पोर्ट्स पर बेस्ड फिल्मों को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. चक दे इंडिया हो या दंगल, सिनेमाघरों में इन फिल्मों का सिक्का चला. अब ये फिल्में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही हैं.
यहां हम आपको स्पोर्ट्स बेस्ड ड्रामा फिल्मों की लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें आप अपनी मस्ट वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल हैं.
चंदू चैंपियन
'चंदू चैंपियन' पैरालंपिक गोल्ड मेडल विनर मुरलीकांत पेटेकर की बायोपिक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन ने उनका किरदार निभाया है. मुरलीकांत पेटेकर, जिन्हें पहले कुश्ती का जूनून था, बाद में वे देश के लिए बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल लाता है. 'चंदू चैंपियन' उनकी जिंदगी के अनकहे स्ट्रगल को पर्दे पर दिखाती है.
चक दे इंडिया
शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चक दे इंडिया' फॉर्मर भारतीय हॉकी प्लेयर की कहानी है, जिस पर एक वर्ल्ड हॉकी टूर्नामेंट में अपने देश का अपमान करने का आरोप लगता है. वो अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए वीमेन महिला नेशनल हॉकी टीम का कोच बनता है. ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी.
दंगल
आमिर खान ने फिल्म 'दंगल' में पहलवान रहे महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है. महावीर फोगाट अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट को कुश्ती की ट्रेनिंग देता है जो बाद में अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाती हैं.
सुल्तान
सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी उनके साथ थी. फिल्म सुल्तान अली खान की कहानी है जिसने अपने बेटे की मौत के बाद कुश्ती छोड़ दी. सालों बाद वो अपने करियर को फिर से शुरू करने की कोशिश करता है क्योंकि उसे प्राइज मनी के साथ-साथ अपनी खोई हुई इज्जत भी वापस चाहिए.
छलांग
हंसल मेहता की फिल्म 'छलांग' एक स्पोर्ट्स-कॉमेडी है. फिल्म में राजकुमार राव और नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं. 2020 में रिलीज हुई इस फिल्म में राजकुमार राव एक पीटी टीचर के किरदार में नजर आए हैं जो कि बहुत आलसी है.
मैदान
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' 2024 में ही पर्दे पर आई थी. ये फिल्म इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर सैयद अब्दुल रहीम की लाइफ पर बेस्ड है. इस फिल्म को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

