Squid Game 3 Reelase Date: कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम इस समय दुनियाभर में धूम मचा रही है. इस सीरीज का दूसरा सीजन हाल ही में आया है और इसे बहुत पसंद किया जा रहा है. दूसरे सीजन की वापसी के साथ तीसरे सीजन का इंतजार भी शुरू हो गया है. स्क्विड गेम वर्ल्डवाइड ट्रेंड कर रहा है और फैंस के बीच इसे लेकर खूब बज भी बना हुआ है. मेकर्स ने दूसरे सीजन के रिलीज होने से पहले ही बता दिया था कि ये सीरीज तीन सीजन में खत्म होने वाली है. अब दूसरा सीजन आ चुका है तो तीसरे सीजन का इंतजार शुरू हो गया है.


कब खत्म होगा इंतजार
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्क्विड गेम 3 नेटफ्लिक्स पर 2025 में रिलीज होगा. याहू एंटरटेनमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक स्क्विड गेम का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर जून 2025 में आ सकता है. मेकर्स ने अभी तक कंफर्म तारीख नहीं बताई है लेकिन साल जरुर बता दिया है.


ऐसे की थी अनाउंसमेंट


स्क्विड गेम 3 की अनाउंसमेंट करते हुए इसके डायरेक्टर ह्वांग डोंग-ह्युक ने एक स्टेटमेंट में कहा था- मैं सीजन 2 की डेट की अनाउंसमेंट और सीजन 3 की खबर साझा करने के लिए ये लेटर लिखने के लिए बहुत खुश हूं. जब हमने सीजन 2 की पहले दिन शूटिंग शुरू की, मुझे याद है कि मैंने सोचा था, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं स्क्विड गेम की दुनिया में वापस आ गया हूं. मुझे आश्चर्य है कि तीन साल बाद स्क्विड गेम में वापस आकर आपको कैसा लगेगा.


स्क्विड गेम 2 की स्टारकास्ट की बात करें तो ग-जे, ली ब्युंग-हुन और वी हा-जुन, यिम सी-वान, कांग हा-न्यूल, पार्क ग्यू-यंग, पार्क सुंग-हून, जो यू-री, यांग डोंग-ग्यून, कांग ऐ-सिम, ली डेविड और ली जिन-यूके अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इनमें से कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जो पहले सीजन का हिस्सा नहीं थे. अब देखना होगा इनमें से कितने लोग सीजन 3 में भई नजर आते हैं.


ये भी पढ़ें: 'शो से बड़ा कोई नहीं', Anupamaa से अलीशा परवीन को निकालने पर शो के मेकर राजन शाही ने किया कमेंट