Squid Game 2 Trailer: कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम के दूसरे सीजन को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. इस सीरीज का दूसरा सीजन 26 दिसंबर को रिलीज होगा. शो का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज होते ही इसकी खूब चर्चा हो रही है. फैंस को ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है. इस बार भी शो में मौत का खेल देखने को मिलेगा.
जिंदगी-मौत के बीच घूमती स्क्विड गेम की कहानी
पैसे और मौत के इर्द-गिर्द घूमती इस सीरीज में भरपूर इमोशन्स भी देखने को मिलेंगे. खूब सारा हंगामा और एक्शन भी दिखाई देगा. इस बार भी कुछ पुराने और कुछ नए गेम्स भी शो में नजर आएंगे. नेटफ्लिक्स इंडिया ने शो से जुड़ी जानकारी देते हुए लिखा- अब बिल्कुल फिनिश लाइन पर है. 26 दिसंबर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा स्क्विड गेम 2.
इस सीरीज में Gi-hun ने Lee Jung-jae का रोल प्ले किया था. उन्होंने बताया कि वो शो में वापसी क्यों कर रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा- मैं इस गेम को खत्म करने की कोशिश कर रहा हूं. बता दें कि शो में Gi-hun ने ही गेम जीता था.
कैसी होगी शो की कहानी?
शो के दूसरे सीजन की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार दिखाया जाएगा कि स्क्विड गेम जीतने के 3 साल बाद प्लेयर नंबर 456 नई सोच के साथ वापस आए हैं. वो एक बार फिर इस खतरनाक गेम में शामिल होंगे और गेम को एक नए लेवल पर ले जाएंगे. जो भी इस बार गेम जीतेगा उसे 45.6 billion won प्राइज मनी मिलेगी. इस बार भी पिछले सीजन की तरह जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- झोपड़ी में परिवार के साथ रहते थे 'पंचायत' के 'सचिव जी', रोजाना काम करके मिलती थी 40 रुपये दिहाड़ी