Squid Game Season 2 Netflix Release Date: नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज स्क्विड गेम का सेकेंड सीजन वापसी करने जा रहा है. सीरीज देख चुके इंडियन दर्शकों में इस सर्वाइवल थ्रिलर के लिए एक्साइटमेंट है. इस सर्वाइवल थ्रिलर में कमाल के ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि इसका दूसरा सीजन कब देखने को मिलेगा. तो हम आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आए हैं.
स्क्विड गेम सीजन 2: कब और कहां मिलेगा देखने को?
स्क्विड गेम का सीजन 2, 26 दिसंबर 2024 से दुनियाभर के नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर के लिए प्रीमियर होगा. इस सीजन में 7 एपीसोड हैं और सातों एक साथ स्ट्रीम किए जाएंगे.
भारतीय दर्शकों के लिए कब से होगा उपलब्ध स्क्विड गेम सीजन 2?
स्क्विड गेम सीजन 2 दुनियाभर के अलग अलग देशों में अलग-अलग टाइम पर स्ट्रीम होने जा रहा है. हालांकि, भारतीय दर्शकों के लिए इसका टाइम दोपहर साढ़े 12 बजे का है. यानी आप 26 दिसंबर को दोपहर होते ही इस कमाल की कोरियन सीरीज का मजा ले पाएंगे.
स्क्विड गेम सीजन 2 में इस बार क्या होगा खास?
इस गेम की कहानी गेम के खिलाड़ी नंबर 456 के पहले वाले जानलेवा गेम से बचने के तरीब 3 साल बाद शुरू होगा. यानी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से पुरानी सीरीज का अंत हुआ था.
इस सीजन का ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज पिछली बार की ही तरह सांसों को थाम देने वाला और गजब का दिलचस्प होने वाला है. इस नए सीजन में दिल को दहला देने वाली सीन्स दिखने वाले हैं.
स्क्विड गेम सीजन 2 की स्टारकास्ट
इस सीरीज में ली जंग-जे जो गी-हुन के किरदार में तो वहीं वाई हा-जून, डिटेक्टिव ह्वांग जुन हो के रोल में वापसी कर रहे हैं. इस सीरीज में गि-हुन की ही कहानी दिखाई जाएगी, जो पिछली बार बड़ी मुश्किलों से अपनी जान बचाने में कामयाब हुए थे.