Squid Game Season 3 Release Date: 'स्क्विड गेम्स 3' की रिलीज डेट को लेकर नया अपडेट, जानें कब शुरू होगा मौत का असली खेल
Squid Game Season 3: पॉपुलर वेब सीरीज स्क्विड गेम सीजन 3 काफी इंतजार के बाद रिलीज होने वाला है. चलिए आपको बताते हैं कि ये शो कब रिलीज होगा और इसमें कितने एपिसोड होंगे.
Squid Game Season 3: साल 2021 में एक वेब शो रिलीज हुआ था, जिसका नाम था स्क्विड गेम. इस सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया था. सीरीज ने दुनियाभर में सनसनी मचा दी थी. लोग इसे देखने के लिए काफी एक्साइडेट हुए थे. अब करीब तीन साल के बाद मेकर्स ने इस शो के दूसरे और तीसरे सीजन की भी घोषणा कर दी है.
इस शो के दो पार्ट्स की घोषणा के बाद लोग इसका इंतजार नहीं कर पा रहे हैं और देखने के लिए फिर से बेचैनी बढ़ती जा रही है. चलिए जानते हैं कि इस शो का तीसरा शो कब आ रहा है और इसमें कितने एपिसोड होने वाले हैं.
स्क्विड गेम्स 3 कब और कितने एपिसोड के साथ रिलीज होगा (Squid Game Season 3 Release Date and Episode Count)
- खबर है कि ‘स्क्विड गेम’ सीजन 3 की फिल्मिंग जुलाई 2023 की शुरुआत में शुरू हुई और जून 2024 तक जारी रहेगी, लेकिन इस साल सीरीज रिलीज नहीं होगी.
- दोनों सीजन के बाद यह शो साल 2025 में रिलीज किया जाएगा.
- रिपोर्ट्स के मुताबिक कि इस शो में सात से आठ एपिसोड होने वाले हैं.
- बता दें कि स्क्विड गेम का तीसरा सीजन सीजन 2 के बाद रिलीज किया जाएगा.
- इस शो का दूसरा सीजन दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाला है. सीजन 3 के लिए स्क्रीन पर पिछले सीजन के जाने-पहचाने चेहरे लौटेंगे, जिनमें ली जंग-जे, ली ब्युंग-हुन, वाई हा-जून और गोंग यू शामिल हैं.
स्क्विड गेम स्टारकास्ट
स्क्विड गेम में अन्य कलाकारों की बात करें तो शो में पार्क ग्यू-यंग, जो यू-री, कांग ऐ-सिम, ली डेविड, ली जिन-यूके, चोई सेउंग-ह्यून, रोह जे-वोन और वोन जी-आन जैसे नए कलाकार भी शामिल होंगे.
उम्मीद जताई जा रही है कि शो में नए कलाकार आने के साथ स्क्विड गेम का तीसरा सीजन बहुत ही ज्यादा दिलचस्प बनने वाला है.
मेकर्स का यह भी कहना है कि स्क्विड गेम का तीसरा सीजन इस शो के लिए लास्ट होगा और अब इसके बाद वह इसकी कोई सीरीज नहीं लेकर आएंगे.
कैसी होगी सीजन 2 की कहानी
बता दें कि स्क्विड गेम एक कोरियन सीरीज है, जिसका पहला शो 2021 में रिलीज किया गया था. पहला शो निपटाने कते बाद लोग इसके आगे के सीजन का इंतजार कर रहे थे. स्क्विड गेम के दूसरे सीजन की कहानी की बात करें तो पहले सीजन के लास्ट में सेओंग गी-हुन के द्वारा लिए गए फैसलों के बाद आगे की कहानी शुरू होगी. इसमें देखने को मिलेगा कि कैसे सेओंग अमेरिका जाने के अपने फैसले को छोड़कर एक गोल के पीछे जुट जाता है. इस शो का निर्देशन ह्वांग डोंग-ह्युक ने किया है.
यह भी पढ़ें: बारिश और इंटेमेसी का पुराना रिश्ता... राजेश, अमिताभ से लेकर अक्षय कुमार तक सबने भुनाए भीगे-भीगे सीन