(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hindi Dubbed Korean Dramas:हिंदी में Netflix पर स्ट्रीम हो रहे हैं ये 10 सुपरहिट कोरियन सीरीज, वीकेंड पर करें Binge-Watch
Hindi Dubbed Korean Dramas: इन दिनों हर तरफ कोरियन ड्रामा का क्रेज देखने को मिल रहा है. अगर आप भी कोरियन ड्रामा देखना पसंद करते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर कई फिल्में हैं, जिन्हें आप हिंदी में देख सकते हैं.
Hindi Dubbed Korean Dramas: भारतीय दर्शकों के बीच पिछले कुछ समय से कोरियन ड्रामा काफी पॉपुलर हो चुका है. अपने बेहतरीन कंटेंट और शानदार ग्राफिक्स की वजह से आजकल पूरी दुनिया में कोरियन फिल्में और सीरीज छाई हुई हैं. वहीं अगर आप भी कोरियन ड्रामा देखना पसंद करते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर कई ऐसी सीरीज और फिल्में हैं, जिन्हें आप अपने पूरे परिवार संग देख सकते हैं. खास बात बता दें कि इन फिल्मों को आप हिंदी में भी देख पाएंगे.
स्क्विड गेम
इस लिस्ट में पहला नाम स्क्विड गेम का आता है. इस कोरियन वेब-सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस वेब सीरीज के भारतीय दर्शकों के बीच कोरियन ड्रामा काफी फेमस हो गया था.
क्रैश लैंडिंग ऑन यू
साल 2019 में रिलीज हुई यह एक रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज है. इस वेब सीरीज को भी काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.
इट्स ओके टू नॉट बी ओके
यह वेब सीरीज साल 2020 में आई थी, जिसमें16 एपिसोड्स हैं. इस सीरीज की कहानी काफी यूनिक है.
=
इटावन क्लास
यह एक कोरियन टीवी शो है, जिसे दर्शकों की तरफ से कॉफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. आईएमडीबी की तरफ से इस कोरियन ड्रामा को 8.2 रेटिंग मिली है.
बिजनेस प्रपोजल
इसकी कहानी काफी दिलचस्प है. इसमें एक लड़का ब्लाइंड डेट पर जाता है, जिसके बाद कहानी में असली ट्वीस्ट देखने को मिलता है.
हैलबाउंड
यह कोरियन ड्रामा नेटफ्लिक्स की मोस्ट वाच्ड सीरीज है. इस सीरीज की कहानी डार्क फैंटसी पर आधारित है जिसमें कई बेहतरीन कलाकार हैं.
द किंग इटरनल मोनार्क
इसकी कहानी भी आपके हो उोड़ा देगी. इस सीरीज की आपको दूसरी दुनिया की कहानी भी देखने को मिलेगी.
स्वीट होम
जोंबीज की कहानी पर आधारित इस कोरियन वेब सीरीज ने काफी पॉपुलारिटी पाई है.
द सैइलेंट सी
यह काफी दिलचस्प साई-फाई ड्रामा है. इस सीरीज में कलाकारों ने काफी दमदार एक्टिंग की है.