Srikanth OTT Release Date: राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग से सजी ‘श्रीकांत’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? जानिए- यहां
Srikanth OTT Release: राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने लगभग अपना बजट वसूल कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी.
Srikanth OTT Release Date: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बड़े बजट की फिल्मों के मुकाबले कम लागत वाली मूवीज अच्छा कारोबार कर रही हैं. कुछ टाइम पहले कम बजट वाली लापता लेडीज और मडगांव एक्सप्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था. वहीं हाल ही में मिड बजट वाली ‘श्रीकांत’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. राजकुमार राव स्टारर इस बायोपिक को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. ‘श्रीकांत’ ने भी टिकट काउंटर पर अच्छा परफॉर्म किया है और अपनी लागत भी वसूल कर ली है. वहीं फैंस इस इंस्पायरिंग फिल्म की ओटीटी रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं. चलिए जानते हैं ‘श्रीकांत’ ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी?
‘श्रीकांत’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
‘श्रीकांत’ इमोशनंस और शानदार डायलॉग से भरी हुई फिल्म हैं. ये फिल्म अपनी मजबूत कहानी और राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल छू लेती है. वहीं लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने श्रीकांत के लिए ओटीटी राइट्स सिक्योर कर लिए हैं. ‘शैतान’, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ और ‘लापता लेडीज’ जैसी अन्य बॉलीवुड रिलीज द्वारा सेट किए गए ट्रेंड के बाद ‘श्रीकांत’ भी अपने थिएट्रिकल रन के खत्म होने के लगभग दो महीने बाद डिजिटल प्रीमियर करेगी. यानी राजकुमार राव की ये फिल्म जून के एंड या जुलाई की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है.
हालांकि, श्रीकांत की सटीक ओटीटी रिलीज़ की तारीख के बारे में ऑफिशियल कंफर्मेशन अभी तक नहीं आई है.
‘श्रीकांत’ की क्या है कहानी
बता दें कि ‘श्रीकांत’ एक दृष्टिबाधित उद्योगपति और बोलांट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है. श्रीकांत की इंस्पायरिंग जर्नी को राजकुमार राव ने पर्दे पर उतारा है. फिल्म में शैतान एक्ट्रेस ‘ज्योतिका’ ने श्रीकांत की टीचर की भूमिका निभाई है, जबकि अलाया एफ ने उनकी प्रेमिका वीरा स्वाति का रोल प्ले किया है.
फिल्म में जमील खान ने एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका निभाई है. साथ ही शरद केलकर भी फिल्म में शानदार रोल में हैं. ये फिल्म श्रीकांत बोला की चुनौतियों और जीत को दर्शाती है, उनके दृढ़ संकल्प और उद्यमशीलता की भावना को उजागर करती है. ‘श्रीकांत’ 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला है और ये बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है.
‘श्रीकांत’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कर ली है कमाई
‘श्रीकांत’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते को पूरा करने वाली है. इस दौरान इस फिल्म ने 39 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. 40 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब अपनी लागत वसूलने से बस इंचभर दूर है.
ये भी पढ़ें:-ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस में करीना कपूर का किलर लुक, तमन्ना भाटिया की तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल