SS Rajamouli-Ted Sarandos Netflix: साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. फिल्म 'बाहुबली' और 'आर आर आर' के जरिए एसएस राजामौली से ये साबित किया है कि डायरेक्शन के फील्ड में उनका कोई मुकाबला नहीं है. इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि एसएस राजामौली ने मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के सीईओ टेड सारंडोस (Ted Sarandos) के साथ क्लोज डोर मीटिंग की है. जिसके चलते ये हवा तेज हो गई है कि आने वाले समय में दर्शकों को एसएस राजामौली का एक और धमाकेदार प्रोजेक्ट देखने को मिलेगा.
एसएस राजामौली ने नेटफ्लिक्स के सीईओ से की गुपचुप मीटिंग
ई टाइम्स की खबर के मुताबिक रविवार को एसएस राजामौली ने नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस के साथ क्लोज डोर मीटिंग की है. रिपोर्ट की मानें तो एसएस राजामौली ने टेड सारंडोस से अपने अगले प्रोजेक्ट को डायरेक्ट नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने को लेकर ये खास बातचीत की है. बताया जा रहा है कि एसएस राजामौली बाहुबली की तर्ज पर एक वेब सीरीज की तैयारी में लगे हुए हैं, जिसको बाहुबाली और बाहुबली 2 की तरह एसएस राजामौली नेटफ्लिक्स पर रिलीज करना चाह रहे हैं.
ऐसे में नेटफ्लिक्स सीईओ टेड सारंडोस की मदद से एसएस राजामौली अपने इस अगली प्रोजेक्ट पर काम करना चाह रहे हैं. हालांकि अभी इस मामले की कोई ऑफिशियल पुष्टी नहीं हुई है. लेकिन अगर बाहुबली टाइप सीरीज का एसएस राजामौली का कोई प्लान है तो ये फैंस के लिए बड़ी ही खुशखबरी को पल है.
संजय लीला भंसाली की राह पर एसएस राजामौली
शनिवार को हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi) का फर्स्ट लुक रिवील हुआ है. ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ही रिलीज होगी. बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मों के जरिए धमाल मचाने वाले संजय अब ओटीटी का रूख कर रहे हैं. ऐसे में ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि संजय लीला भंसाली की राह पर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) पर भी चल रहे हैं.