कई सालों तक किया स्ट्रगल, छोटे पर्दे पर पहले चलाया जादू, फिर बने ओटीटी के स्टार
Sumit Vyas Struggle: सुमित व्यास ओटीटी का एक बड़ा नाम है. उन्होंने अपनी कॉमेडी से लेकर सीरियस एक्टिंग सभी से लोगों को इंप्रेस किया है. मगर उनका यहां तक का करियर आसान नहीं था.
Sumit Vyas Struggle: ओटीटी स्टार्स ने अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब इंप्रेस किया है. बॉलीवुड और टीवी में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने ओटीटी पर काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है. इसी में से एक सुमित व्यास भी हैं. सुमित ने कई फिल्मों में काम किया मगर उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसके वो हकदार थे. फिर जब सुमित ने ओटीटी पर कदम रखा तो वो ऐसे स्टार बन गए कि जिस सीरीज से उनका नाम जुड़ जाता है वो हिट मान ली जाती है. सुमित ने इंडस्ट्री में खूब स्ट्रगल किया है आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.
सुमित पहले इंजीनियर बनना चाहते थे. उन्होंने कॉलेज में एडमिशन भी ले लिया था मगर बाद में उन्हें समझ आ गया था कि इंजीनियरिंग उनके बस की नहीं है वो एक्टिंग के लिए ही बने हैं. उन्होंने कॉलेज छोड़कर एडिटिंग स्टूडियो में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम किया. उसके बाद सुमित ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और उन्हें टीवी शो में एक रोल मिला.
टीवी शोज में किया काम
सुमित ने अपने करियर में कई टीवी शोज में काम किया. जिसमें कसम से, रहना है तेरी पलकों की छांव में जैसे शो हैं. इन टीवी शोज ने सुमित ने उन्हें पहचान दिलाई. टीवी के बाद सुमित ने फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने करियर में 30 फिल्मों से ज्यादा में काम किया. इन फिल्मों में इंग्लिश विंग्लिश, गुड्डन की गन, पार्च्ड शामिल हैं. दर्जनों फिल्मों में काम करने के बाद भी सुमित को वो पहचान नहीं मिल पाई.
परमानेंट रूममेट से छाए
सुमित व्यास को असली पहचान वेब शो परमानेंट रुममेट से मिली. इस शो में वो मिकेश बनकर छा गए थे. उनका स्टाइल इतना पसंद किया गया कि वो बहुत जल्दी ओटीटी स्टार बन गए. उसके बाद से सुमित कई वेब शोज में नजर आ चुके हैं और ये हिट ही साबित हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 'बच्चन' सरनेम हटाकर ऐश्वर्या ने दिया हिंट! भाभी भड़कीं, एयरपोर्ट से अभिषेक की कार ने किया पिक, जानें पूरा मैटर