Sunil Grover Upcoming Series: ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) के मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक बार फिर से अपनी अपकमिंग सीरीज 'यूनाइटेड कच्चे (United Kacche)' को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की कॉमेडी से भरी हुई सीरीज (Comedy Series) का ट्रेलर (Trailor) रिलीज कर दिया गया है. 'यूनाइटेड कच्चे' को ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) के लिए इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज किया जाने वाला है.
ऐसी होगी स्टोरी
सुनील ग्रोवर की आने वाली इस कॉमेडी सीरीज का ट्रेलर सामने आ गया है. सीरीज की इस एक तेजिंदर 'टैंगो गिल यानी सुनील ग्रोवर पर बेस है जो कि एक अच्छी जिन्दगी की तलाश में इंग्लैंड जाना जाता है. इसके लिए वो अपनी फैमिली की जमीन को गिर्वी रख देता है लेकिन जब वो इंग्लैंड पहुंचता है तो उसे एक के बाद एक कई मुश्किलें मिलती है. इसके साथ उसे वहां पर पाकिस्तनी और बांग्लादेशी नागरिक भी मिलते हैं जो कि इंग्लैंड में रहकर तरक्की करना चाहते हैं.
ऐसा है ट्रेलर
इस कॉमेडी सीरीज का ट्रेलर देखने में काफी बेहतरीन लग रहा है. सुनील ग्रोवर बिलकुल अंदाज में नजर आ रहे हैं जो कि इंग्लैंड जाने के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के साथ सीरीज में सतीश शाह के साथ अन्य कलाकार भी अपने-अपने अंदाज में दिख रहे हैं.
ये कलाकार दिखाएंगे कमाल
कॉमेडी से भरी हुई 'यूनाइटेड कच्चे' में सुनील ग्रोवर के साथ सतीश शाह, सपना पब्बी, निखिल विजय, मनु ऋषि चड्ढा, नयनी दीक्षित और नीलू कोहली भी व्यूअर्स को लोटपोट करने के लिए तैयार हैं.
इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
आपको बता दें सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) स्टारर 'यूनाइटेड कच्चे (United Kacche)' को ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) के लिए 31 मार्च को जी5 (Zee5) पर रिलीज किया जाएगा. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि ये सीरीज दर्शकों को कितनी पसंद आती है.