Where to Watch Gadar On OTT : सनी देओल (Sunny Deol)और  अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की कल्ट फिल्म 'गदर' (Gadar) एक बार फिर चर्चा में है. बॉलीवुड फिल्मों के इतिहास में 'गदर' उन फिल्मों में से एक है जिसका खुमार लोगों के सिर से आजतक नहीं उतरा है. 'गदर' को रिलीज़ हुए 22 साल हो चुके हैं, लेकिन  लोगों में इस फिल्म को लेकर आज भी उतना ही क्रेज़ है, वैसी ही दीवानगी है. 


जल्द ही इसका दूसरा पार्ट 'गदर 2' भी रिलीज़ होने वाला है, उससे पहले हाल ही में फिल्म के पहले पार्ट को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया.वहीं इसी बीच अब दर्शकों के लिए 'गदर' को ओटीटी पर भी रिलीज़ कर दिया गया है. यानी अगर आपने 'गदर' का पहला पार्ट नहीं देखा और आपको अभी थिएटर जाने की फुर्सत नहीं है तो अब आप फिल्म को अपने फोन में ही देख सकते हैं.


कहां होगी रिलीज़...
सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर'को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज़ कर दिया गया है. जी5 ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फिल्म का प्रोमो शेयर किया है जिसके साथ ये जानकारी दी है कि इसे अब आप जी5 पर भी देख सकते हैं. हालांकि फिल्म का मज़ा आप फ्री में नहीं ले पाएंगे इसके लिए आपको रेंट देना होगा.






कैसा है गदर 2 का टीज़र...
सोशल मीडिया पर 'गदर 2' का जबरदस्त बज़ बना हुआ है फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि कब फिल्म रिलीज़ हों और वो इसे देखने थिएटर पहुंचे. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ कर दिया जो जोरदार है.टीजर में दिख रहा है तारा सिंह यानी सनी देओले लाहौर पहुंचे हैं. टीज़र में एक वॉयस ओवर भी सुनाई दे रहा है जिसमें बोला गया है 'दामाद है वो पाकिस्तान का उसे नारियल दो...टीका लगाओ वरना इस बार वो दहेज में लाहौर ले जाएगा'.






टीजर में सनी देओल एक कब्र के पास बैठे रोते दिख रहे हैं जिससे लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि इस पार्ट में शयाद सकीना मर जाएगी. हालांकि ये टीज़र में रिवील नहीं किया गया है.रिलीज़ की बात करें तो गदर 2 को 11 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म को अनिल शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं इसका बजट 50 करोड़ है.