Big Brother Box Office: फिल्म इंडस्ट्री में जब भी किसी दमदार आवाज और ढाई किलो हाथ वाले एक्टर की बात होती है तो सनी देओल सबसे पहले जहन में आते हैं. सनी देओल फिल्म इंडस्ट्री के वो एक्टर हैं जो एक्शन फिल्मों के लिए ही जाने जाते हैं. सनी की कुछ एक्शन फिल्में आने वाली हैं और कई आ चुकी हैं. यहां हम सनी देओल की फिल्म बिग ब्रदर की कर रहे हैं जो साल 2007 में आई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.


फिल्म बिग ब्रदर में सनी देओल का वही अंदाज देखने को मिला लेकिन फिर भी बड़े पर्दे पर लोगों ने फिल्म को नकार दिया. हालांकि, जब ये फिल्म टीवी पर आई तो छा गई. लोग इसे बार-बार देखना पसंद करते हैं और अब तो ओटीटी पर भी इसका आनंद ले सकते हैं.


'बिग ब्रदर' 2007 बॉक्स ऑफिस


सनी देओल की फिल्म बिग ब्रदर साल 2007 में आई थी. फिल्म में सनी देओल ने एक आम आदमी का रोल प्ले किया जो अपने परिवार को खुश रखने और उनकी सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बिग ब्रदर का बजट 8.50 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 7 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.




'बिग ब्रदर' डायरेक्टर और कास्ट


गुड्डू धनाओ के निर्देशन में बनी फिल्म बिग ब्रदर को विजयता फिल्म्स प्रोडक्शन ने बनाई थी जो सनी देओल की बहन की कंपनी है. फिल्म बिग ब्रदर में सनी देओल के अलावा प्रियंका चोपड़ा, फरीदा जलाल, डैनी, सयाली शिंदे, अवतार गिल, गोविंद नामदेव और इमरान खान जैसे कलाकार नजर आए थे.


'बिग ब्रदर' ओटीटी


फिल्म बिग ब्रदर जी सिनेमा पर टेलीकास्ट होता है. महीने में एक या दो बार ये फिल्म टीवी पर आ जाती है और लोग इसे एन्जॉय भी करते हैं. फिर भी अगर आप ओटीटी पर ये फिल्म देखना चाहते हैं तो अमेजॉन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा पर सबस्क्रिप्शन के साथ इस फिल्म को देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर को मलाइका अरोड़ा ने नहीं किया बर्थडे विश, ब्रेकअप की खबरों के बीच शेयर किया ऐसा पोस्ट