Taali Teaser Out: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. सुष्मिता ने एक्टिंग में जो कमबैक किया है वो शानदार है. आर्या की सफलता के बाद सुष्मिता की वेब सीरीज ताली (Taali) आने वाली है. ताली 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है और आज इसका टीजर रिलीज हो गया है. जिसमें सुष्मिता का लुक शानदार है और और श्रीगौरी सावंत की जिंदगी की झलक दिखाई है. सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर किया है.


सुष्मिता सेन ने टीजर शेयर करते हुए लिखा-गाली से ताली तक के सफर की ये कहानी. श्रीगौरी सावंत की कहानी जिन्होंने इंडिया के तीसरे जेंडर के लिए लड़ाई लड़ी. 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी.


ऐसा है टीजर
टीजर के शुरुआत में सुष्मिता कहती हैं- मैं गौरी, जिसे कोई हिजड़ा कहता है तो कोई सोशल वर्कर. कोई नौटंकी बुलाता है तो कोई गेम चेंजर. ये कहानी इसी सफर की. गाली से ताली तक. जो लोग अपनी असलियत दिखाने से डरते हैं. वो कभी जीतते नहीं बाबू. स्वाभिमान, सम्मान, स्वतंत्रता ये तीनों मुझे चाहिए. टीजर में सुष्मिता का अवतार शानदार था.



टीजर देखने के बाद से लोगों में ताली को लेकर एक्साइटमेंट बहुत बढ़ गई है. वह सुष्मिता के पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर  रहे हैं. एक फैन ने लिखा- टैरिफिक, टैरिफिक, टैरिफिक. कोई भी इसे मात नहीं दे सकता है. वहीं एक यूजर ने लिखा- आप इंस्पिरेशन हो और हर राइटर का सपना हो.


ताली की बात करें तो कुछ समय पहले इसका पोस्टर रिलीज किया गया था. जिसमें सुष्मिता का लुक देखकर हर कोई चौंक गया था. साड़ी, माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी और गले में माला पहनकर सुष्मिता का टफ लुक देखकर हर कोई सरप्राइज रह गया था. 


ताली के बाद सुष्मिता आर्या 3 में नजर आएंगी. इस सीरीज के दो सीजन शानदार रहे थे. अब तीसरे सीजन की तैयारियों में सुष्मिता लगी हुई हैं.


ये भी पढ़ें: TMKOC को पूरे हुए 15 साल! जेनिफर मिस्त्री और प्रिया आहुजा ने शेयर किया धांसू पोस्ट, फैंस ने ऐसे ली चुटकी