Sushmita Sen की 'Taali' देख सेलेब्स ने भी बजाई तालियां! सामने आया शिल्पा शेट्टी से लेकर गौहर खान तक का रिएक्शन
Celebs Reactions On Taali: 'ताली' में सुष्मिता सेन का अवतार से लेकर एक्टिंग तक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक ने उनके लिए तालियां बजा रहे हैं.
![Sushmita Sen की 'Taali' देख सेलेब्स ने भी बजाई तालियां! सामने आया शिल्पा शेट्टी से लेकर गौहर खान तक का रिएक्शन Sushmita Sen web series Taali getting praised Shilpa Shetty Gauahar Khan Charu Asopa reaction Sushmita Sen की 'Taali' देख सेलेब्स ने भी बजाई तालियां! सामने आया शिल्पा शेट्टी से लेकर गौहर खान तक का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/fcc8be7c0e1454c4dc6aed6445a398211692294557403646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Celebs Reactions On Taali: सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'ताली' 15 अगस्त के मौके पर जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है. 'ताली' में सुष्मिता सेन का अवतार से लेकर एक्टिंग तक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. यहां तक कि बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक ने उनके लिए तालियां बजाई हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी ताली में सुष्मिता सेन के अद्भुत प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ की है. इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- मैं ताली पर सभी सराहनीय कामों की तीरीफ करना चाहती हूं! जिस तरह से गौरी सावंत की जिंदगी और नजरिए को दिखाया गया वह साहसी और दिल दहला देने वाला था! सुष्मिता सेन इस शो में शानदार चमक रही हैं. पूरी टीम को सलाम. मुझे यह बहुत पसंद आया, इसे जियो पर जरूर देखना चाहिए ताकि हम एक समाज के तौर पर ज्यादा एक्सेप्टेबल और दयालु बन सकें.'
View this post on Instagram
गौहर ने सुष्मिता के टैलेंट को सराहा
एक्ट्रेस गौहर खान ने भी ताली पर अपने विचार शेयर किए हैं. एक वीडियो के जरिए गौहर ने सुष्मिता के टैलेंट को सराहा है. उन्होंने लिखा- 'ताली के लिए जयकार और सराहना! क्या अद्भुत शो है! मेरी पसंदीदा सुष्मिता सेन का शानदार काम, जिन्होंने बहुत सुंदर एक्टिंग की है. गौरी सावंत आपको कोई नहीं रोक सकता! इस इमोशनल सफर को जियो सिनेमा पर जरूर देखें.'
View this post on Instagram
'शो के लिए ताली बजती रहनी चाहिए'
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने भी ताली पर अपनी राय दी है. उन्होंने लिखा- 'इस शो के लिए ताली बजती रहनी चाहिए! सुष्मिता सेन ने गौरी सावंत की जिंदगी को इतनी खूबसूरती से पोट्रे किया है, मैं आप सभी को इस शो को देखने की सलाह देती हूं. यह समानता के लिए लड़ने वाले लोगों का जश्न मनाने की दिशा में एक छोटा लेकिन प्रभावशाली कदम है.'
View this post on Instagram
चारू असोपा ने भी की तारीफ
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस चारू असोपा ने भी 'ताली' की तारीफ करते हुए अपनी फॉर्मर ननद को सराहा है. अपने इंस्टाग्राम पर ताली से एक स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए चारू ने लिखा- 'क्या परफॉर्मेंस है दीदी, आप पर बहुत गर्व है.. @sushmitasen #hatsoff रोंगटे खड़े हो गए.'
ये भी पढ़ें: Karan Johar ने रिजेक्ट कर दी थी अक्षय कुमार की 'OMG 2', अब पछता रहे होंगे डायरेक्टर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)