Suspense Thriller Films On OTT: इन हिंदी फिल्मों में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस, दिमाग लगाएंगे तो घूम जाएगा सिर, ओटीटी पर देखें
Suspense Thriller Films On OTT: क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर का भरपूर मजा चाहिए, तो आपको ये टॉप 5 हिंदी फिल्में जरूर देखनी चाहिए. ये फिल्में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही हैं.

Suspense Thriller Films On OTT: हॉलीवुड फिल्मों में सस्पेंस और थ्रिलर देखकर भारतीय दर्शक हैरान रह जाते हैं. लेकिन सिर्फ विदेश में नहीं, बल्कि भारत में भी ऐसी कई शानदार फिल्में बनी हैं जिनका सस्पेंस देखकर आप माथा पकड़कर बैठ जाएंगे. हम आपको ऐसी ही टॉप 5 हिंदी फिल्मों की लिस्ट दे रहे हैं जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही हैं.
जानेजान
क्राइम और सस्पेंस का फुल डोज देती फिल्म 'जानेजान' नेटफ्लिक्स पर 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म में करीना कपूर लीड रोल में हैं. उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी अहम रोल में हैं. ये एक मर्डर-मिस्ट्री है जिसमें आप आखिर तक कत्ल करने और डेड बॉडी छुपाने का असल तरीके का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे.
खूफिया
नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल फिल्म 'खूफिया' सस्पेंस और थ्रिलर का डबल डोज देती है. फिल्म में तब्बू लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आई हैं जो एक रॉ एजेंट बनी हैं. तब्बू फिल्म में भारत के सिक्योरिटी सीक्रेट्स का बिजनेस करने वाले एक जासूस का पता लगाती है. विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में तब्बू के अलावा अली फजल और वामिका गब्बी भी अहम किरदार अदा करते नजर आए हैं.
मोनिका ओ माय डार्लिंग
वसन बाला के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' एक डार्क क्राइम-थ्रिलर है. ये फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी. राजकुमार राव और हुमा कुरैशी स्टारर वाली इस फिल्म में मर्डर का हर सस्पेक्ट विक्टिम बन जाता है. फिल्म का यही सस्पेंस आपको स्क्रीन से चिपकाए रखेगा.
ये भी पढ़ें: किसी महल से कम नहीं प्रिंस नरूला का घर, बीवी युविका की ड्रेसेस-हील्स के लिए बना है अलग कमरा, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
