Taapsee Pannu की 'ब्लर' इस वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, मेकर्स को सता रहा था ये डर
Blur OTT Release: अपने बेहतरीन अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में खुद को जमाने वाली मशहूर फिल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू की 'ब्लर' को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाने वाला है.
Taapsee Pannu Blur OTT Release: 'पिंक (Pink)', 'बदला (Badla)' और 'बेबी (Baby)' में अपनी कमाल की एक्टिंग (Acting) से दर्शकों के दिल में एक बहुत ही खास जगह बनाने वाली तापसी पन्नू का नाम बॉलीवुड (Bollywood) की शानदार अभिनेत्रियों (Actresses) में लिया जाता है. इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ब्लर' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. तापसी पन्नू की इस फिल्म को थिएटर की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर स्ट्रीम किया जाएगा.
इस दिन स्ट्रीम की जाएगी 'ब्लर'
तापसी पन्नू की ड्रामा हॉरर थ्रिलर फिल्म 'ब्लर' को दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला. इन्ही सब चीजों को देखते हुए तापसी पन्नू की इस फिल्म को दर्शकों के लिए 9 दिसंबर को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
View this post on Instagram
तापसी पन्नू की पिछली फिल्में रही फ्लॉप
बीते कुछ वक्त से ओटीटी का क्रेज काफी बढ़ गया है. अब ज्यादातर फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाने लगा है लेकिन तापसी पन्नू की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बड़ी वजह ये है कि एक्ट्रेस की पिछली फिल्में 'शब्बास मिट्ठू' और 'दोबारा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. अब मेकर्स को इस बात का डर है कि कहीं 'ब्लर' का भी वही हाल न हो और इसी वजह से फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
फिल्म की स्टार कास्ट
अजय बहल (Ajay Bahl) के द्वारा डाएरेक्ट 'ब्लर (Blurr)' में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के अलावा गुलशन देविहा (Gulshan Devaiah) और क्रुतिका देसाई (Kruttika Desai) भी अपने काम का जलवा दिखाती हुई नजर आने वाली हैं. अब ये देखना दिलच्सप रहेगा कि तापसी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर धमाल मचाने में सफल हो पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: 'मुन्नी बदनाम हुई' और 'छैया छैया' पर मलाइका ने इस मशहूर कोरियोग्रॉफर के साथ लगाए ठुमके, वीडियो वायरल