Darsheel Safary Upcoming Film: साल 2007 में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) तारे जमीन पर फिल्म लेकर आए. इस फिल्म आमिर के साथ एक छोटा बच्चा भी लीड रोल में था. फिल्म सुपरहिट रही और फिल्म के साथ-साथ उस छोटे बच्चे की भी हर जगह तारीफ हुई. वो बच्चा कोई और नहीं बल्कि दर्शील सफारी (Darsheel Safary) हैं, जो अब शॉर्ट फिल्म कैपिटल ए स्मॉल ए से कमबैक करने के लिए तैयार हैं. इस बीच दर्शील ने उस किस्से को बताया है, जब उनके दांतों को लेकर एक्टर का काफी मजाक उड़ाया गया.


दांतों की वजह से दर्शील ने सुने काफी ताने


दर्शील सफारी इन दिनों अपनी अपकमिंग शॉर्ट फिल्म कैपिटल ए स्मॉल ए के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस दौरान हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दर्शील सफारी ने जीवन के उस किस्से को बताया है, जब उनके टेढ़े-मेढ़े और लंबे दातों को लेकर काफी मजाक उड़ाया गया. दर्शील सफारी ने कहा है कि- मेरी लाइफ में एक्टिंग के अलावा कुछ चीजें ऐसी थीं, जिनकी वजह से मजाक और तानों का सामना मुझे हर रोज करना पड़ा था.



मेरी हाइट और दांतों को लेकर लोगों ने मेरा खूब मजाक उड़ाया. मेरे दांत 1 किलोमीटर तक बाहर निकले थे. सब एक कारण की वजह से होता है. लेकिन फिर उन्हीं दातों की वजह से मुझे फिल्म मिली. जिस तरह से मैं देखता हूं तो ये एक सीखने वाली चीज है, आपको कभी भी अपनी कमियों की वजह से प्रभावित नहीं होना चाहिए. बल्कि इसे पॉजिटिव तरीके से लेना चाहिए. 


ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म


15 साल के लंबे वक्त के बाद एक बार फिर से दर्शील सफारी (Darsheel Safary) का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल शॉर्ट फिल्म कैपिटल ए स्मॉल ए (Capital A Small A) के जरिए दर्शील अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे. दर्शील की ये रोमांटिक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी पर 17 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में दर्शील सफारी के साथ एक्ट्रेस रेवती पिल्लई भी लीड रोल में मौजूद हैं. 


यह भी पढ़ें- क्या मुंबई के बिजनेसमैन से शादी रचा रही हैं तमन्ना भाटिया? एक्ट्रेस ने इंट्रोड्यूस कराया अपना मंगेतर