Bhuvan Bam हैं YouTub के बादशाह, करोड़ों में है नेट वर्थ, जानिए BB Ki Vines से कितना पैसा कमाते हैं?
Bhuvan Bam Net Worth: ‘ताजा खबर’ फेम भुवन बाम यूट्यूब की दुनिया के जाना-माना नाम हैं. उनकी नेट वर्थ भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. आइए आपको बताते हैं वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं.
Taaza Khabar Actor Bhuvan Bam Net Worth: यूट्यूब की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले भुवन बाम ने ओटीटी पर अपनी धमाकेदार एंट्री करके हर किसी को चौंका दिया है. यूट्यूब पर भुवन बाम की कॉमेडी से तो हर कोई वाकिफ था, लेकिन वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ (Taaza Khabar) में उनकी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं. समय से पहले हॉटस्टार पर रिलीज हुई ‘ताजा खबर’ में भुवन बाम की एक्टिंग की जमकर तारीफें हो रही हैं. भले ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अब कदम रखा है, लेकिन ‘बीबी की वाइंस’ से वह दुनियाभर में फेमस हैं.
भुवन बाम का करियर
भुवन बाम का रियल नाम ‘भुवन अवनीनंद्र शंकर बाम’ है. वह कॉमेडियन होने के साथ-साथ राइटर, सिंगर, सॉन्ग राइटर भी हैं. यूट्यूब पर वीडियो डालने से पहले वह गाने गाकर पैसे कमाते थे. इसके बाद भुवन बाम ने यूट्यूब पर ‘बीबी की वाइंस’ (BB Ki Vines) शुरू की और देखते ही देखते उनके वीडियोज दुनियाभर में वायरल हो गए. उनकी डिजिटल सीरीज ‘टीटू टॉक्स’ और ‘ढिंढोरा’ भी काफी पॉपुलर हुई थी. वह ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘संग हूं तेरे’, ‘सफर’ और ‘अजनबी’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं.
View this post on Instagram
भुवन बाम की नेट वर्थ
वह यूट्यूब वीडियोज और ऐड्स के जरिए करोड़ों रुपये कमाते हैं. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में खुद भुवन बाम ने खुलासा किया था कि वह यूट्यूब के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं. 'बीबी की वाइंस' के करीब 25.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. CA Knowledge की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति (Bhuvan Bam Net Worth) करीब 30 करोड़ रुपये है. वह साल में करीब 4 करोड़ रुपये तक कमाते हैं. उनकी मंथली इनकम करीब 25 लाख रुपये बताई जाती है.
फिलहाल, भुवन बाम इन दिनों ‘ताजा खबर’ को लेकर चर्चा में हैं. ये वेब सीरीज ‘हॉटस्टार’ पर रिलीज हुई है. भुवन के साथ लीड रोल में श्रिया पिलगांवकर, नित्या माथुर, देवन भोजानी जैसे एक्टर्स हैं.
यह भी पढ़ें- शादी होने से कुछ दिन पहले टूट गई थी Shraddha Arya की सगाई, जानिए क्या थी वजह