Bhuvan Bam Family: कोरोना से गई पैरेंट्स की जान, जानिए भुवन बाम के दिल्ली से आपके दिल तक पहुंचने की पूरी कहानी
Bhuvan Bam Family: 'ताजा खबर' फेम भुवन बाम का नाम आज हर किसी की जुबान पर है, लेकिन इस नाम को कमाने के लिए भुवन ने कड़ी मेहनत की है. आइए आपको उनकी लाइफ जर्नी के बारे में बताते हैं.
Bhuvan Bam Family: फेमस यूट्यूबर-कॉमेडियन भुवन बाम को आखिर कौन नहीं जानता है. उनका ‘बीबी की वाइंस’ के वीडियोज दुनियाभर में फेमस हैं. आज भुवन सिर्फ यूट्यूब की दुनिया में नहीं, बल्कि एक्टिंग में भी अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं. उनका ‘ताजा खबर’ (Taaza Khabar) वेब सीरीज इन दिनों ट्रेंडिंग में है. हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए भुवन ने बहुत मेहनत की है. आइए जानते हैं भुवन की जीरो से हीरो बनने तक की कहानी.
गुजरात के वडोदरा में जन्मे भुवन बाम का पूरा नाम ‘भुवन अवनीनंद्र शंकर बाम’ है. उनका जन्म भले ही वडोदरा में हुआ हो, लेकिन उनकी परवरिश और पढ़ाई दिल्ली में हुई है. भुवन ने दिल्ली के ग्रीन फील्ड्स स्कूल और शहीद भगत सिंह कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है. भुवन पहले ऐसे यूट्यूबर हैं, जिनके वीडियोज पर 3 बिलियन व्यूज थे. वह कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुके हैं.
भुवन बाम का करियर
भुवन बाम यूट्यूब पर वीडियोज बनाने से पहले रेस्तरां में गाना गाया करते थे. साथ ही फेसबुक पर फनी वीडियोज भी बनाया करते थे. एक बार भुवन ने एक रिपोर्टर की खिल्ली उड़ाई थी, जिसने एक महिला से कश्मीर में बाढ़ के कारण उसके बेटे की मौत से जुड़ा सवाल किया था. ये वीडियो पाकिस्तान में खूब वायरल हुआ था. इसके बाद उनके दोस्तों ने कहा कि उन्हें सिंगिंग की बजाय यूट्यूब पर फनी वीडियोज बनाने चाहिए. इससे वह पैसे भी कमा सकते हैं. तभी भुवन ने 2015 में यूट्यूब पर ‘बीबी की वाइंस’ शुरू की और आज इसे किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. ‘बीबी की वाइंस’ में भुवन अपने फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के कैरेक्टर्स पर वीडियोज बनाते हैं.
View this post on Instagram
भुवन बाम की फैमिली
भुवन बाम अपनी फैमिली के बहुत क्लोज थे. उनकी मां और पिता ने हमेशा भुवन का साथ दिया और उन्हें मोटिवेट किया, लेकिन दुर्भाग्य से भुवन ने कोविड-19 की वजह से मई 2021 में अपने दोनों पेरेंट्स को हमेशा के लिए खो दिया. उनका एक भाई भी है, जिसका नाम अमन है.
भुवन बाम के नाम हैं ये अवॉर्ड्स
भुवन बाम को अपने काम के लिए ‘वायरल किंग ऑफ द ईयर’ (2021), ‘मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार’ जैसे खिताब अपने नाम किए हैं. इसके अलावा उन्हें दिव्या दत्ता (Divya Dutta) के साथ शॉर्ट फिल्म ‘प्लस माइनस’ के लिए वह फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. उनकी वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ (Taaza Khabar) इन दिनों खूब चर्चा बटोर रही है.
यह भी पढ़ें- Ratan Raajputh के पास ना काम है ना पैसा, जानिए अब किस हाल में हैं? वीडियो में बताई ग्लैमर के दुनिया की सच्चाई