Tabu Film Andhadhun On OTT: ओटीटी पर अक्सर लोगों को आउट ऑफ बॉक्स कंटेट मिलने लगा है, इसीलिए लोग अब थिएटर्स में कम और ओटीटी पर ज्यादा रुकने लगे हैं. लेकिन ओटीटी पर एक ऐसी फिल्म भी मौजूद है, जिसके आगे आपको दृश्यम का सस्पेंस भी फेल नजर आने लगेगा. एक ऐसी ही फिल्म के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसको आप ओटीटी पर देख सकते हैं. इस फिल्म का सस्पेंस ऐसा है कि अगर एकबार नजर चूक गई तो समझ नहीं आएगा कि क्या हो गया है. 


दृश्यम को टक्कर देती तब्बू की फिल्म
दरअसल दृश्यम के सस्पेंस को टक्कर देने वाली इस फिल्म का नाम है अंधाधुन. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म अंधाधुन ने फैंस के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि आज भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं. सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद यह फिल्म जब ओटीटी पर रिलीज हुई थी तो इसका जलवा कायम था. फिल्म में आयुष्मान खुराना, तब्बू, राधिका आप्टे अहम भूमिका में नजर आए थे. इस डार्क कॉमेडी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. 






तब्बू ने लूटी थी लाइमलाइट
अंधाधुन की कहानी ऐसी थी कि इसने सभी को सन्न कर दिया था. इसकी कहानी के आगे दृश्यम का सस्पेंस भी फीका लगने लगा था. अंधाधुन में आयुष्मान खुराना एक ऐसे अंधे के किरदार में थे, जिसको सब दिखाई देता था, लेकिन वह अंधे होने का नाटक कर रहे थे. वहीं तब्बू ऐसा रोल प्ले कर रही थीं, जिन्होंने फिल्म की सारी लाइमलाइट लूट ली थी. फिल्म देखने के बाद आखिर तक लोगों को पता ही नहीं चल पाया कि असली कहानी चल क्या रही है. 


आयुष्मान और तब्बू के करियर के लिए मील का पत्थर थी फिल्म 
थिएटर्स में रिलीज होने के बाद फिल्म ने ओटीटी पर भी कमाल कर दिया है. इस फिल्म के लिए तब्बू और आयुष्मान खुराना दोनों को ही खूब तारीफ मिली थी. दोनों के करियर के लिए यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी. महज 17 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 440 करोड़ की कमाई करके मेकर्स को मालामाल कर दिया था.


यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो फिल्में जिन्होंने झकझोरकर कर रख दिया दिल और दिमाग, थिएटर्स में हुईं बैन लेकिन OTT पर हैं अवेलेबल