Kuttey Release On OTT: फिल्मी पर्दे पर 13 जनवरी को रिलीज हुई अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), तब्बू (Tabu), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) स्टारर 'कुत्ते (Kuttey)' का ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) काफी दिनों से वेट कर रहे हैं. ओटीटी पर हर दिन व्यूअर्स नई रिलीज का दिल से इंतजार करते हैं. दर्शकों के इसी वेट को देखते हुए अब इस फिल्म को बहुत जल्द ओटीटी (OTT) पर रिलीज किया जाएगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर न्यू देखने की चाह रखने वाले दर्शकों के लिए ये 'कुत्ते' एक बहुत अच्छा ऑप्शन बन सकती है.


इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज


अर्जुन कपूर, तब्बू और नसीरुद्दीन शाह स्टारर 'कुत्ते' को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 16 मार्च को रिलीज किया जाएगा. इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर दी है.






फिल्म रही फ्लॉप


विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के द्वारा डायरेक्ट ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नाकाम रही है. आपको बता दें कि 80 करोड़ की लागत में तैयार ये मूवी पांच करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी पार नहीं कर पाई. हालांकि मेकर्स को इस बात की उम्मीद थी कि फिल्म हिट रहेगी लेकिन ऐसा हो न सका. इसके साथ आईएमडीबी (Imdb) ने इस फिल्म को 6.4 की रेटिंग दी है जिसे बस ठीक ही कहा जा सकता है.


फिल्म की स्टारकास्ट


आसमान भारद्वाज के द्वारा डायरेक्ट 'कुत्ते (Kuttey)' में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), तब्बू (Tabu), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के अलावा कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma), राधिका मदान (Radhika Madan) कुमुद मिश्रा और आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि थिएटर्स में फ्लॉप हुई इस फिल्म को ओटीटी (OTT) पर कैसा रिस्पांस मिलता है.


क्राइम फिक्शन के हैं शौकीन? ओटीटी‌ पर उठाएं 'सेक्रेट गेम्स' के साथ इन धमाकेदार वेब सीरीज का लुत्फ