Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 Teaser: 'ये काली काली आंखें के लिए काफी एक्साइटेड हैं ताहिर राज भसीन, टीजर हो रहा वायरल
Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 Teaser: ताहिर राज भसीन की आने वाली सीरीज 'ये काली-काली आंखें' सीजन 2 के साथ आने वाला है. इसका टीजर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 Teaser: साल 2022 में 8 एपिसोड वाला थ्रिलर वेब सीरीज 'ये काली काली आंखे' आया था. उस शो को नेटफ्लिक्स पर खूब पसंद किया गया था. इसमें ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह, सूर्या शर्मा और श्वेता त्रिपाठी के काम को लोगों ने पसंद किया था. हाल ही में 'ये काली काली आंखे 2' का टीजर आया है और जल्द ही ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी.
टीजर देखते ही फैंस इसके पूरे सीजन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रही है. वही एक्साइटमेंट सीरीज के एक्टर ताहिर राज भसीन में देखने को मिला है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी एक्साइटमेंट का खुलासा करते हुए कई बातें शेयर की हैं.
ताहिर राज भसीन हैं 'ये काली काली आंखे 2' के लिए एक्साइटेड
'ये काली काली आंखें' का दूसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगा. इसकी घोषणा के बाद से ही एक्टर ताहिर राज भसीन बेहद खुश नजर आ रहे हैं. एक्टर ने बताया है कि यह एक थ्रिलर सीरीज है जो उनके लिए इसलिए खास है क्योंकि उन्हें पर्दे पर एक ऐसा रोल प्ले करना था जिसके ग्रे शेड्स भी हों. इस सीरीज के बारे में बात करते हुए ताहिर ने कहा, 'मेरे करियर के पिछले कुछ साल बेहद अच्छे रहे हैं. मेरे काम को हर तरफ प्यार मिलने से लेकर बैक टू बैक हिट तक और शानदार भूमिकाएं निभाने तक की मेरी ये यात्रा सफल और एक्साइटेड रही है.'
View this post on Instagram
ताहिर राज ने आगे कहा, 'सीरीज 'ये काली काली आंखें 2’ मेरी लिस्ट में सबसे ऊपर है, क्योंकि मुझे स्क्रीन पर इसमें एक ऐसे एक्टर का रोल प्ले करने का मौका मिला जो जरूरत पड़ने पर ग्रे शेड्स के साथ भरोसेमंद भी नजर आता है.' 'ये काली काली आंखें' एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसने शायद मुझे 'मर्दानी' के साथ-साथ सबसे ज्यादा लोकप्रियता दिलाई है.'
नेटफ्लिक्स पर 'ये काली काली आंखें 2' से एक्टर को काफी उम्मीदें हैं. उन्हें लगता है कि पहले सीजन की तरह इस बार भी फैंस इस सीरीज को खूब प्यार देंगे. एक्टर ने ये भी बताया है, 'ऐसे एक्टर का रोल प्ले करने का लोग सपना देखते हैं और सौभाग्य से मुझे ये मौका मिला जिससे मैं बेहद खुश हूं और एक्साइटेड भी हूं.'
यह भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre Wedding: श्रद्धा कपूर को आदित्य कपूर ने लगाया गले, देखती रह गईं अनन्या पांडे, वीडियो वायरल