'ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड' फेम Aditi Rao Hydari इन मूवीज में भी बिखेर चुकी हैं हुस्न का जादू, फिल्में हैं यहां पर
Aditi Rao Hydari: 'ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड' में 'अनारकली' के रोल से अपने हुस्न के जलवे बिखेरने वाली अदिती राव हैदरी इस सीरीज से पहले ओटीटी पर मौजूद पद्मावत के साथ इन मूवीज में कमाल दिखा चुकी हैं.
Aditi Rao Hydari Movies On OTT: 'ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड (Taj: Divided by Blood)' में अपने दिलकश हुस्न से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली अदिती राव हैदरी इस वेबसीरीज (Web Series) से पहले भी अपने हुस्न का जादू दिखा चुकी हैं. अगर आप भी इस खूबसूरत अदाकारा (Actress) के फैन हैं तो फिर गलती से भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर अवेलेबल अदिती राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) की 'पद्मावत (Padmaavat)' से लेकर 'वजीर (Wazir)' तक इन फिल्मों को मिस न करें.
'पद्मावत (Padmaavat)'
प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस मूवी में अदिती राव हैदरी 'मलिका मेहरुन्निसा' का रोल निभाया था. व्यूअर्स ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया था. अदिती राव हैदरी इस फिल्म में कहीं भी दीपिका पादुकोण से कम नहीं लगी हैं. एक्ट्रेस की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना दिए थे.
'हे सिनामिका (Hey Sinamika)'
ब्रिन्दा के द्वारा डायरेक्ट इस बहुत ही अलग टाइप की लवस्टोरी में अदिती राव हैदरी ने एक ऐसी वाइफ का रोल किया है जो बहुत जल्दी ही अपने हस्बैंड से ऊब जाती हैं. इसके साथ वो उसे दूसरी लड़की की अट्रैक्ट करने की प्लानिंग करती है. अदिती राव हैदरी के तमाम फैंस इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड (Taj: Divided by Blood)'
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई इस हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज में अदिती राव हैदरी ने 'अनारकली' के रोल को बहुत ही बेहतरीन ढंग से निभाया है. इस रोल में एक्ट्रेस ने दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है.
'ये साली जिन्दगी (Yeh Saali Zindagi)'
आईएमडीबी से 7.4 की रेटिंग लेने वाली ये फिल्म अदिती राव हैदरी के तमाम चाहने वालों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस मूवी को उनके फैंस यूट्यूब पर देख कर एंटरटेन हो सकते हैं.
'वजीर (Wazir)'
इस फिल्म में अदिती राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम कर अपने फैंस का दिल खुश कर दिया था. ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) इस फिल्म को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.