Taj Divided by Blood फेम Sandhya Mridul हैं बहुत पढ़ी लिखी, जानें एकट्रेस की एजुकेशन के बारे में सबकुछ
Sandhya Mridul: 'ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड' में 'जोधा बाई' का रोल निभाने वाली संध्या मृदुल का नाम ओटीटी वर्ल्ड की काफी हाइली एजुकेटेड अदाकाराओं में लिया जाता है.
![Taj Divided by Blood फेम Sandhya Mridul हैं बहुत पढ़ी लिखी, जानें एकट्रेस की एजुकेशन के बारे में सबकुछ Taj Divided by Blood Fame Sandhya Mridul As Jodha Bai the Complete Education Qualification Watch Full Report Taj Divided by Blood फेम Sandhya Mridul हैं बहुत पढ़ी लिखी, जानें एकट्रेस की एजुकेशन के बारे में सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/3dd49660ee54f9153ce7f738b6fdb61b1680094079730462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taj Divided by Blood Fame Sandhya Mridul Education Detail: 'ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड (Taj: Divided by Blood)' में 'महारानी जोधा बाई' के किरदार में अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखान वाली संध्या मृदुल (Sandhya Mridul) के काम को ओटीटी दर्शकों (OTT Viewers) ने काफी पसंद किया है. इस हिस्टोरिकल सीरीज में दर्शकों को एंटरटेन (Entertain) करने वाली इस अदाकारा (Actress) का नाम ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) की काफी पढ़ी लिखी अभिनेत्रियों (Actresses) में लिया जाता है. आइए संध्या मृदुल की एजुकेशन क्वालीफिकेशन (Education Qualification) के बारे में जानते हैं.
संध्या मृदुल की स्कूलिंग
मुम्बई में पैदा हुई संध्या मृदुल को सबसे पहले जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (Maharani Gayatri Devi Girls' Public School) में भेजा गया. इस स्कूल में कुछ दिन पढ़ने के बाद उनकी फैमिली ने एक्ट्रेस का एडमीशन नई दिल्ली के मेटर देई कॉन्वेंट स्कूल (Mater Dei Convent School) में करवा दिया.
मैथ में किया ग्रेजुएशन
अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद संध्या मृदुल ने अपने ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज (Lady Sriram College) को चुना. इस संस्थान से वो मैथ में ग्रेजुएट हुई.
मार्केटिंग में किया पोस्ट ग्रेजुएशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के लेडी श्रीराम कॉलेज से मैथ में ग्रेजुएट होने के बाद संध्या मृदुल ने इसी कॉलेज सी मार्केटिंग में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन कंपलीट किया. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मुम्बई (Mumbai) में केएलएम (KLM) के साथ कॉर्पोरेट जॉब भी कर चुकी हैं.
ऐसा रहा फिल्मी सफर
संध्या मृदुल (Sandhya Mridul) का फिल्मी सफर काफी स्ट्रगल भरा रहा है. एक्ट्रेस ने साल 1993 में आए टीवी शो 'बनेगी अपनी बात' में काम किया. इस शो में काम करने के बाद फिर कभी एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस शो के अलावा संध्या मृदुल 'साथिया (Saathiya)', 'पेज 3 (Page 3)' और 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड (Honeymoon Travels Pvt. Ltd)' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों (Movies) में काम कर चुकी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)