Upcoming Release on OTT: ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) के लिए ये हफ्ता बहुत ही जबरदस्त रहने वाला है. इस वीक ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर 'ताज: डिवाइड बाई ब्लड (Taj: Decided By Blood)' से लेकर 'गुलमोहर (Gulmohar)' तक ये बेहतरीन सीरीज (Series) और फिल्में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. व्यूअर्स (Viewers) को ओटीटी (OTT) पर इन सीरीज और मूवी (Movie) का काफी दिनों से इंतजार भी था. अब इस हफ्ते दर्शकों के वेट को आराम मिल जाएगा.


'ताज: डिवाइड बाई ब्लड (Taj: Decided By Blood)'


इस हिस्टोरिकल सीरीज में बिलकुल नए अंदाज से एक बार फिर से दर्शकों को 'अनारकली' और 'शहजादा सलीम' की‌ लवस्टोरी देखने को मिलने वाली है. सीरीज का ट्रेलर पहले ही काफी पसंद किया जा चुका है. आपको बता दें कि इस सीरीज में दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह 'बादशाह अकबर' का रोल करते हुए नजर आने वाले हैं. दर्शकों के लिए इसे 3 मार्च को जी5 पर रिलीज किया जाएगा.


'मंडलोरियन सीजन 3 (Mandalorian Season 3)'


इस फैंटेसी सीरीज के दो सीजन पहले ही बहुत ज्यादा पसंद किए जा चुके हैं. दूसरे सीजन को देखने के बाद से ही दर्शक ओटटी पर इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंटेससी सीरीज को पसंद करने वाले तमाम व्यूअर्स 'मंडलोरियन सीजन 3' का 1 मार्च से घर में सुकून के साथ बैठकर इस सीरीज का ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर लुत्फ उठा सकेंगे.


'गुलमोहर (Gulmohar)'


मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee), शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore), सूरज शर्मा (Suraj Sharma) और अमोल पालेकर (Amol Palekar) जैसे जबरदस्त कलाकारों से सजी हुई इस मूवी (Movie) का ओटीटी (OTT) व्यूअर्स काफी दिनों वेट कर रहे हैं. दर्शकों (Viewers) के लिए इस फिल्म को 3 मार्च को ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म डिज्नी+हाटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज किया जाएगा.


नहीं देखी Manmohan Desai की मूवीज तो अब OTT प्लेटफॉर्म पर लीजिए देख, ये रहीं डायरेक्टर की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट