मिस्ट्री फिल्में हैं पसंद तो OTT पर देख डालें 'तलाश' से लेकर 'शेरनी' तक, ये रही पूरी लिस्ट
Best Mystery Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सस्पेंस फिल्मों के लवर्स को 'तलाश' से लेकर 'शेरनी' तक इन सभी फिल्मों को पहली ही फुर्सत में देख कर साइड कर देना चाहिए.
Top 5 Hindi Mystery Films On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) की सबसे बड़ी ये खासियत है कि इस पर दर्शक की पसंद का बहुत खास ख्याल रखा जाता है. ओटीटी पर व्यूवर्स अपनी पसंद की हर फिल्म का मजा ले सकते हैं. इसी के साथ बहुत से दर्शकों (Viewers) को सस्पेंस फिल्में (Suspense Films) देखना बहुत भाता है. अगर आप भी ओटीटी पर सस्पेंस फिल्में देखने के शौकीन हैं तो फिर आपको आपको आमिर खान (Aamir Khan) की 'तलाश (Talaash)' से लेकर विद्या बालन (Vidya Balan) की 'शेरनी (Sherni)' तक इन सभी टॉप सस्पेंस फिल्मों को जरूर देख लेना चाहिए.
'तलाश (Talaash)'
जोया अख्तर और रीमा कागती के लिखी हुई इस फिल्म में आमिर खान, रानी मुखर्जी और करीना कपूर ने मुख्य किरदार निभाए थे. इस फिल्म में करीना कपूर से जुड़ा हुआ सस्पेंस दर्शकों को काफी पसंद आया था. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'नेल पॉलिश (Nail Polish)'
इस फिल्म में एक एक्स आर्मी ऑफिसर के खिलाफ मर्डर की साजिश को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है. इस कोर्टरूम ड्रामे ने दर्शकों की काफी वाहवाही लूटी थी. ओटीटी व्यूवर्स इस फिल्म का मजा जी 5 पर ले सकते हैं.
'बदला (Badla)'
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म को अब तक की सबसे बेहतरीन सस्पेंस फिल्मों की लिस्ट में रखा जाता है. इस फिल्म के कलाकारों ने अपने काम से दर्शकों का दिल लूट लिया था. इस फिल्म को ओटीटी पर देखने की चाह रखने वाले इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'अंधाधुन (Andhadhun)'
आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे ने इस सस्पेंस फिल्म से दर्शकों का दिल खुश कर दिया था. इस फिल्म में दर्शकों के लिए कई बहुत ही शानदार ट्विस्ट हैं. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
'शेरनी (Sherni)'
विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपनी सस्पेंस फिल्म से तहलका मचाकर रख दिया था. दर्शकों के साथ क्रिटिक्स को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी. ओटीटी व्यूवर्स (OTT Viewers) के लिए ये फिल्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर अवेलेबल है.
'मगधीरा' से लेकर 'बाहुबली' तक, SS Rajamouli की ये फिल्में हैं मस्ट वॉच, देखें इन OTT प्लेटफॉर्म पर