Jee Karda Trailer: रिलीज हुआ तमन्ना भाटिया स्टारर 'जी करदा' का ट्रेलर, रोमांस से भरपूर होगी ये वेब सीरीज
Jee Karda Trailer: तमन्ना भाटिया की अपकमिंग वेबसीरीज 'जी करदा' का ट्रेलर प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है. ये सीरीज दर्शकों को रोमांस का मजा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
![Jee Karda Trailer: रिलीज हुआ तमन्ना भाटिया स्टारर 'जी करदा' का ट्रेलर, रोमांस से भरपूर होगी ये वेब सीरीज Tamanna Bhatia Starrer Jee Karda Trailer release on OTT Prime Video See the Full Report Jee Karda Trailer: रिलीज हुआ तमन्ना भाटिया स्टारर 'जी करदा' का ट्रेलर, रोमांस से भरपूर होगी ये वेब सीरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/055fabb96a5024fd1a23ec6d275dae501685964553940462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jee Karda Trailer: तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) अब बहुत जल्द अपनी अपकमिंग वेबसीरीज 'जी करदा (Jee Karda)' से जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस सीरीज के ट्रेलर को प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है. प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली इस सीरीज से दर्शकों (Viewers) को रोमांस का मजा मिलने वाला है.
ऐसा है वेबसीरीज का ट्रेलर
'जी करदा' के ट्रेलर में प्यार और दोस्ती की स्टोरी नजर आ रही है, जिसमें सात बचपन के दोस्तों की लाइफ को दिखाया गया है, जो एक-दूसरे से अलग होने के बावजूद गहराई से जुड़े हुए हैं. एक साथ जिन्दगी का एक्सपीरियंस करने से, प्यार में पड़ने से, गलतियां करने से और यहां तक कि अपने दिल के टूटने तक से, वे सीखते हैं कि बेहतरीन दोस्ती और रिश्ते भी निर्दोष नहीं हो सकते. ऋषभ (सुहैल नय्यर) अपनी लंबे समय से प्रेमिका लावण्या (तमन्नाह भाटिया) को प्रपोज करता हैं. उनके स्कूल के दोस्त शादी के जश्न में शामिल होते हैं, लेकिन कुछ कठिनाइयां पैदा होती हैं और रिश्ते एक दिलचस्प मोड़ लेते हैं.
7 hearts, 1 squad and 1 grand celebration! ✨
— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 5, 2023
meet a gang like no other! 💖#JeeKardaOnPrime, June 15
Trailer out now@tamannaahspeaks #AashimGulati @suhailnayyar #AnyaSingh @hussainthelal #SamvednaSuwalka #SayanBanerjee #ArunimaSharma #HomiAdajania #DineshVijan pic.twitter.com/0TQqdf9bU8
तमन्ना भाटिया ने कहा
इस बारे में तमन्ना भाटिया ने कहा, ''जी करदा' पर काम करने का मेरा समय बिल्कुल अविश्वसनीय था, मेरे लिए, यह शो अब तक का सबसे करीबी किरदार था जो कि मेरे अपने व्यक्तित्व से काफी मेल खाता है. एक सच्ची मुंबई की लड़की होने के नाते, इस शहर में पली-बढ़ी हूं. स्कूल में मैंने जो दोस्ती बनाईं, वो भी कुछ ऐसी ही थी और मेरा मानना है कि इस प्रकार के रिश्ते अटूट होते है. यह शो सच में पुरानी यादों के सार को पकड़ता है.'
वेबसीरीज के प्रोड्यूसर ने कहा
इसके साथ इस सीरीज के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने कहा, ''जी करदा आजकी पीढ़ी से बात करता हैं. जो वेबस्पेस अलग तरह से देखते है. शो मुझे कॉकटेल की याद दिलाता है. यह मजेदार, ताज़ा और अच्छी कहानी आज के युवाओं के दिलों में एक छाप छोड़ेगी.'
अरुणिमा शर्मा ने कहा
इसके अलावा शो (Show) के डायरेक्टर (Director) और राइटर ने कहा कि, ''जी करदा (Jee Karda)' रोमांस, दोस्ती और वयस्कता को नेविगेट करने की कठिनाइयों और पेचीदगियों को दर्शाते है. मुझे लगता है कि दर्शक इससे खुद को जोड़ पाएंगे. हम एक ऐसा ड्रामा बनाना चाहते थे. जो जीवन की गन्दी सच्चाइयों को दिखाए. मेरा मानना है कि दर्शक किरदारों और उनके सफर को पहचानेंगे और यह जानकर उन्हें सुकून मिलेगा कि वे अपनी भावनाओं के मामले में अकेले नहीं हैं.''
Neha Solanki ने अपकमिंग शो 'तितली' में अपने रोल के लिए कैसे की तैयारी? एक्ट्रेस ने बताया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)