Made in Heaven 2: विवादों में घिरी सीरीज 'मेड इन हेवन 2', अब इस डिजाइनर ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- भरोसा तोड़ा गया
Made in Heaven 2: 'मेड इन हेवन 2' के मेकर्स पर लगने वालों आरोपों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में पॉपुलर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने इसके मेकर्स पर कई आरोप लगाए हैं.
Made in Heaven 2: जोया अख्तर और रीमा कागती के निर्देशन में बनी 'मेड इन हेवन' को दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसे ऑडियंस ने जितना पसंद किया, उतनी ही आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. हालांकि इस सीरीज को लेकर काफी विवाद भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में लेखिका श्रेया दत्त ने उन्हें क्रेडिट दिए बिना उनके काम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. वहीं अब मशहूर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी भी इस शो के मेकर्स के खिलाफ उतर आए हैं. तरुण ने हाल ही में शो में उनके क्रिएशन को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है.
तरुण तहिलियानी ने मेकर्स पर लगाए आरोप
गुरुवार को डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ स्टोरी शेयर की. जिसमें उन्होंने दावा किया कि मेड इन हेवन के मेकर्स ने उनके डिजाइनों का इस्तेमाल किया और उन्हें या उनके लेबल को उचित श्रेय देने में सफल नहीं हुए. वहीं उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि मेकर्स ने कपड़ों के डिजाइन का नाम बताने के लिए एक काल्पनिक डिजाइनर का नाम का इस्तेमाल किया है.
तरुण का झलका गुस्सा
अपनी पहली स्टोरी में तरुण ने मृणाल की पोशाक पहने हुए एक पिक्चर शेयर की और लिखा, 'ये बहुत बुरा है, जब एक पॉपुलर ओटीटी सीरीज पहले कपड़ो को गलत तरीके से पेश करती है. इसका पहला पाइंट ये है कि मेड इन हेवन के दूसरे एपिसोड के इम्पोर्टेंट पार्ट्स में स्टाइलिस्ट के प्रति कपड़ों की समझ का उल्लंघन करती है. इसमें एक काल्पनिक डिजाइनर है जो हमारे लेबल को प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मेरे विश्वास को तोड़ा गया है. यदि प्रोडक्शन हाउस का यही इरादा है तो उन्हें एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर को नियुक्त करना चाहिए था. कॉस्ट्यूम डिजाइन करवानी चाहिए थीं और फिर वो करना था जो उन्हें ठीक लगता.'
'दूसरे डिजाइनरों के साथ ऐसा न हो'
तरुण ने अपनी तीसरी इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'उम्मीद करता हूं कि ऐसा फ्यूचर में किसी और डिजाइनर के साथ नहीं होगा. उन्होंने ओटीटी प्रोडक्शन के लिए अपना काम दिया है'. इसी के साथ उन्होंने ये भी लिखा, 'इस तरह के कार्यों को भविष्य में स्वीकार नहीं किया जाएगा.'