Thalavan OTT Release: अब ओटीटी पर होगा मलयालम फिल्म ‘थलवान’ का धमाल, जानें-कब और कहां देखें
Thalavan OTT Release: मलयालम की क्राइम ड्रामा फिल्म थलावन थिएटर्स के बाद अब ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. अगर आप भी थिएटर्स में देखने से इसे चूक गए हों तो ओटीटी पर देखें.
![Thalavan OTT Release: अब ओटीटी पर होगा मलयालम फिल्म ‘थलवान’ का धमाल, जानें-कब और कहां देखें thalavan ott release date when and where to watch biju menon malayalam film Thalavan OTT Release: अब ओटीटी पर होगा मलयालम फिल्म ‘थलवान’ का धमाल, जानें-कब और कहां देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/88e3d72c817da3dce98999b21e54236317247394727431014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thalavan OTT Release: बॉलीवुड की तरह अब मलयालम में भी खूब फिल्में हिट हो रही हैं और लोगों को जमकर पसंद आ रही हैं, यही वजह है कि लोग इन फिल्मों को देखने के लिए बेताब रहते हैं. हाल ही में एक मलयालम फिल्म थलवान थिएटर्स में रिलीज हुई थी. यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसको थिएटर्स में दर्शकों का खूब प्यार मिला था. यह फिल्म 24 मई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. चलिए जानते हैं कि इस फिल्म को ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं.
कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी थलावन
मलयालम क्राइम ड्रामा फिल्म थलवान को आसिफ अली और बीजू मेनन द्वारा निर्देशित किया गया है. फिल्म एक पुलिस ड्रामा की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है. जीस जॉय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मिया जॉर्ज, अनुश्री नायर, बिलास चंद्रहासन, दिलीश पोथन और रीनू मैथ्यूज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को 12 सितंबर 2024 को सोनी लिव पर रिलीज किया जाना था. लेकिन निर्माताओं ने रिलीज डेट आगे बढ़ा दी. अब यह फिल्म 10 सितंबर 2024 को सोनी लिव पर रिलीज होगी.
कैसी है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी रिटायर्ड डीवाईएसपी उदयभानु (बीजू मेनन) के इर्द-गिर्द घूमती है. जो अपने टीवी इंटरव्यू के दौरान 'चेपनमथोटा मामले' के साथ अपने अनुभव को याद करता है. यह फिल्म के जरिए अभिनेता-निर्देशक बीजू मेनन और जीस जॉय पहली बार साथ आए हैं. फिल्म का प्लॉट कुछ ऐसा है कि जयशंकर के घर में अचानक एक डेडबॉडी मिलती है. उसे मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है. कार्तिक इस केस की जांच करते हैं.
स्टारकास्ट
स्टारकास्ट की बात करें तो थलावन में बीजू मेनन ने सीआई जयशंकर की भूमिका निभाई है जो बाद में डीवाईएसपी बने. आसिफ अली को एसआई कार्तिक वासुदेवन के रूप में देखा गया, जो बाद में सीआई बने. मिया जॉर्ज ने सुनीता की भूमिका निभाई, सुजीत शंकर जोशी की भूमिका में हैं, अनुश्री को राम्या के किरदार में देखा गया, दिलेश पोथन ने डीवाईएसपी उदयबानु की भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें: वो विदेशी फिल्म जिसने J&K को आतंकवाद में झोंक दिया!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)