Thangalaan OTT Release: चियान व्रिकम की 'थंगलान' फाइनली ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें- किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं ये फिल्म
Thangalaan OTT Release: चियान विक्रम की 'थंगलान' फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिना किसी अनाउंसमेंट के रिलीज कर दी गई है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म कहां स्ट्रीम हो रही है.
Thangalaan OTT Release Date: चियान विक्रम की 'थंगलान' की ओटीटी रिलीज का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था.लेकिन इसकी रिलीज डेट में लगातार देरी होती जा रही थी. हालांकि तमाम डिले और चुनौतियों की एक सीरीज को पार करने के बाद, फाइनली 'थंगलान' ओटीटी पर पहुंच गई है जो फैंस के लिए काफी खुशी की बात है. हालांकि फिल्म को बिना किसी अनाउंसमेंट के रिलीज किया गया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. चलिए जानते ये फिल्म ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है.
'थंगलान' ओटीटी पर किस प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज?
बता दें कि 'थंगलान' का प्रीमियर 15 अगस्त को सिनेमाघरों में हुआ था. चियान विक्राम स्टार इस फिल्म को इसकी पावरफुल स्टोरी टेलिंग सीन्स और स्टार्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए क्रिटिक्स से काफी तारीफ मिली थी. हालांकि, पॉजिटिव रिव्यू के बावजूद, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से कम रही और इसका फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 105 करोड़ रुपये रहा था.
वहीं फिल्म बेशक थिएटर्स में खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी लेकिन चियान विक्रम के फैंस इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे. हालांकि कथित तौर पर इसके ओटीटी रिलीज में देरी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ डील की वजह से हुई थी. बाद में काफी बातचीत के बाद सभी इश्यू सुलझा लिए गए और अब ये फिल्म चुपचाप नेटफ्लिक्स पर लॉन्च कर दी गई है. इसी के साथ फैंस अ अपने घरों में आराम से फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं.
'थंगलान' की ओटीटी रिलीज का फैंस ने मनाया जश्न
पा. रंजीत द्वारा निर्देशित, 'थंगालान' में विक्रम, पार्वती थिरुवोथु और मालविका मोहनन सहित कई शानदार कलाकार हैं, यह फिल्म एक यूनिक पीरियड बैकड्रॉप पर बेस्ड है और इसमें एक मनोरंजक कहानी है. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के साथ, 'थंगालान' के पास अब ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचने का अवसर है. वहीं ओटीटी पर रिलीज होने के बाद चियान विक्रम के फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है और फिल्म के ओटीटी डेब्यू का जश्न मनाया है