Thangalaan OTT Release: चियान विक्रम की ‘थंगलान’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज, जानें- डेट और प्लेटफॉर्म
Thangalaan OTT Release :चियान विक्रम की ‘थंगलान’ ने बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है. फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है . चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज हो सकती है.
Thangalaan OTT Release Date & Platform: चियान विक्रम स्टारर फिल्म ‘थंगलान’ फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है और ये कोलार गोल्ड फील्ड पर बेस्ड है. थिएट्रिकल रिलीज के बीच, फैंस फिल्म की ओटीटी रिलीज डिटेल्स भी जानने के लिए बेसब्र हो रहे हैं चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?
'थंगलान’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
चियान विक्रम की 'थंगलान’ की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म को देखने वाले लोग इसे अवॉर्ड विनिंग फिल्म बता रहे हैं. वहीं ऐसे में फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि ‘तंगलान’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हालांकि मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर कुछ भी अनाउंस नहीं किया है. थ्रिएट्रिकल रिलीज के दो महीने बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो सकती है. हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी अभी बाकी है
‘थंगलान’ कितना कर सकती है ओपनिंग डे पर कलेक्शन
‘थंगलान’ में चियान विक्रम के ट्रांसफॉर्मेंशन ने खूब ध्यान खींचा है. फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए इसके पहले दिन बंपर ओपनिंग करने की उम्मीद की जा रही है. फिल्म के पहले दिन 14 से 15 करोड़ की ओपनिंग करने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो ये फिलम कॉलीवुड की साल 2024 की दूसरे सबसे बड़ी ओपनर बन सकी है और धनुष के रायन के 13.70 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे सककती है. बता दे किन कॉलीवुड की साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर कमल हासन की इंडियन 2 है इसने अपने पहले दिन पर 26 करोड़ की कमाई की थी.
‘थंगलान’ स्टार कास्ट
तमिल एक्शन-एडवेंचर फिल्म थंगालान में विक्रम सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में मालविका मोहनन ने आरती की भूमिका निभाई है, जबकि पार्वती थिरुवोथु ने गंगम्मा की भूमिका निभाई है, फिल्म में पसुपति, डैनियल कैल्टागिरोन, हरि कृष्णन, वेट्टई मुथुकुमार, अर्जुन अंबुदन और संपल राम सपोचिंग रोल में हैं. पा. रंजीत ने इस फिल्म को निर्देशित भी किया है और लिखा भी है. फिल् मकी कहानी कोलोनियन पीरियस के दौरान की है. ये फिल्म सोने की खदानों में सेट की गई है.
यह भी पढ़ें: माला सिन्हा ने सबके सामने मारा था शर्मिला टैगोर को 'थप्पड़'? बोलीं- ये पब्लिसिटी के लिए...