The Boyfriend: आज तक आपने कई तरह के रियलिटी शो के बारे में सुना होगा. हालांकि आपने शायद ही कभी ऐसे रियलिटी शो के बारे में सुना होगा जिसमें लड़के आपस में एक-दूसरे को डेट करते हुए नजर आएं. जापान में अब ऐसा ही होने जा रहा है. जल्द ही जापान का पहला समलैंगिक डेटिंग रियलिटी शो शुरू हो रहा है.
जापान का पहला समलैंगिक डेटिंग रियलिटी शो दस्तक देने के लिए तैयार है. यह किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगा? इसकी रिलीज डेट क्या है? इसके कितने एपिसोड होंगे? इसकी खासियत क्या है? आइए शो से जुड़ी पूरी जानकारी आपने साथ शेर करते हैं.
शो में नजर आएंगे 9 लड़के
जापान के इस पहले समलैंगिक डेटिंग रियलिटी शो में कुल 9 लड़के कंटेस्टेंट होंगे. ये सभी आपस में एक-दूसरे को डेट करेंगे. सभी सच्चे प्यार की तलाश में रहेंगे. अब तक बॉलीवुड, साउथ सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक में LGBTQ समुदाय के समर्थन में कई फिल्में बनी हैं. जबकि अब यह शो LGBTQ समुदाय के प्रति समर्थन जताता हुआ दिखेगा.
कहां और कब रिलीज होगा 'द बॉयफ्रेंड'
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में इस शो का टीजर जारी किया है. शो में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ रोमांटिक रिश्ते बनाने के अलावा अपनी पर्सनल ग्रोथ भी करते हुए नजर आएंगे. इसकी शुरुआत अगले महीने से हो रही है. नेटफ्लिक्स पर यह 9 जुलाई से स्ट्रीम होगा. 10 एपिसोड वाले 'द बॉयफ्रेंड' का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.
कई हस्तियां मिलकर शो करेंगी होस्ट
इस अलग और LGBTQ समुदाय के शो को होस्ट करने के लिए मेकर्स ने किसी एक हस्ती को नहीं चुना है. बल्कि इस समलैंगिक डेटिंग रियलिटी शो को अलग-अलग समय पर पांच लोग होस्ट करते हुए नजर आएंगे. शो के होस्ट में कॉमेडी एक्टर योशिमी टोकुई, एक्ट्रेस मेगुमी, सिंगर थेल्मा आओयामा, एक्ट्रेस चियाकी होरन और ड्रैग क्वीन डूरियन लोलोब्रिगिडा है.
प्रोड्यूसर ने कही यह बात
इस शो के लिए कास्टिंग डायरेक्टर और बतौर प्रोड्यूसर YouTuber, मॉडल और डीजे ताकी ने काम किया है. उन्होंने बताया है कि, 'यह सीरीज जिस तरह से तैयार हुई है उससे मैं बहुत खुश हूं. मैंने एक ऐसा शो तैयार करने के मकसद के साथ हर कंटेस्टेंट की बात सुनी. जिससे हर किसी को वैल्युएबल और प्यार का एहसास हो.'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 Promo: शिवानी कुमारी ने सजा मानने से किया इंकार, रोते-रोते हुईं बेहोश, घरवाले परेशान