The Broken News Season 2 एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने बताया जयदीप अहलावत की सीरीज के बारे में, बोलीं- 'आजकल तो हर कोई पत्रकार...'
Shriya Pilgaonkar On The Broken News Season 2: 'द ब्रोकेन न्यूज सीजन 2' रिलीज हो चुकी है. इसमें तीनों किरदार सोनाली बेंद्रे, जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर की शानदार अदाकारी देखने को मिलने वाली है.
![The Broken News Season 2 एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने बताया जयदीप अहलावत की सीरीज के बारे में, बोलीं- 'आजकल तो हर कोई पत्रकार...' the broken news season 2 Shriya pilgaonkar the broken news actress talked about jaideep Ahlawat sonali bendre web series The Broken News Season 2 एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने बताया जयदीप अहलावत की सीरीज के बारे में, बोलीं- 'आजकल तो हर कोई पत्रकार...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/a49b2f4324f89f6631774731f0133bec17148217701531014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shriya Pilgaonkar On The Broken News Season 2: वेब सीरीज ‘द ब्रोकेन न्यूज सीजन 2’ रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज में श्रिया पिलगांवकर, जयदीप अहलावत और सोनाली बेंद्रे अहम भूमिका में नजर आए हैं. इस बार भी नए सीजन में मीडिया कंपनियों के बीच की होड़ देखने को मिलने वाली है. इस शो का पहला सीजन भी मजेदार था, वहीं अब दूसरा सीजन भी शानदार है. इसे क्रिटिक्स की तरफ से भी मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं अब श्रिया पिलगांवकर का कहना है कि सीजन 2 जरूर देखना चाहिए और इसमें नया रोमांच देखने को मिलेगा.
द ब्रोकन न्यूज के सीजन 2 में क्या होगा नया?
श्रिया से जब पूछा गया कि आखिर 'द ब्रोकन न्यूज के सीजन 2' में नया क्या-क्या देखने को मिलेगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘सीजन 2 में पूरी तरह से रोमांच बढ़ गया है, हर किरदार एकदम अलग होगा, चाहे वह जयदीप हों, सोनाली हों, मैं या फिर कोई और. इस तरह के कई सामाजिक विषय हैं, जिनसे लोग जुड़ सकते हैं. हम सब जानते हैं कि आज के दौर में सोशल मीडिया बिलकुल बदल गया है. हर कोई अपने आप में पत्रकार बन गया है. ऐसे में यह शो बहुत कुछ दिखाता है’.
View this post on Instagram
बहुत एक्साइटिंग है सीजन 2
श्रिया ने आगे बताया, ‘यह शो समाज के बारे में बहुत कुछ दिखाता है. मुझे लगता है कि यह न सिर्फ हमारा मनोरंजन करता है, बल्कि विचार करने लायक भी है. यह शो आपको कई चीजों के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर देगा. तो शो बहुत एक्साइटिंग है और इसे आपको जरूर देखना चाहिए’.
कैसा था पहला सीजन
द ब्रोकन न्यूज के पहले सीजन की बात करें तो इसकी कहानी दो समाचार नेटवर्कों के इर्द-गिर्द थी, जिनमें तगड़ा कॉम्पिटीशन था. उन्होंने पत्रकारिता की दुनिया में झूठ, प्यार औक संघर्ष सब कुछ दिखाया है. इस शो में भी सोनाली बेंद्रे और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में नजर आए थे. वहीं तीसरे सीजन में अक्षय ओबेरॉय की एंट्री हुई है, जो कि सीईओ का किरदार निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जब करोड़ों कमाने वाले इस सुपरस्टार को महिला ने समझा भिखारी, थमा दिए थे 10 रुपये, दिलचस्प है किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)