The Buckingham Murders OTT Release: करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का दिलचस्प ट्रेलर जारी किया था जिसे देखन के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट पीक पर है. यह फिल्म, जो 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. वहीं फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी डिटेल्स आ गई हैं. चलिए जानते हैं ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं.?
ओटीटी पर ‘द बकिंघम मर्डर्स’ कब और कहां देखें?
सस्पेंस ड्रामा, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में करीन कपूर एक स्पाई के रोल में नजर आएंगी. हंसल मेहता निर्देशित इस फिल्म के ओटीटी राइट्स पहले ही एक बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्में ने सिक्योर कर लिए हैं. ये प्लेटफॉर्म कोई और नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि इसे ओटीटी पर कब रिलीज किया जाएगा. ना मेकर्स ने इसे लेकर अभी कुछ अनाउंसमेंट की है. खास बात यह है कि इस फिल्म का प्रीमियर कई फिल्म फेस्टिवल्स में भी किया जा चुका है.
दरअसलफिल्म ने रिलीज होने से पहले ही बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रदर्शित होकर और जियो मामी फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. ये फिल्म एक जबरदस्त थ्रिलर होगी, जिसमें करीना कपूर छिपे रहस्यों का पर्दाफाश करती नजर आएंगीं.
‘द बकिंघम मर्डर्स’ की क्या है कहानी
‘द बकिंघम मर्डर्स’ में करीना कपूर जसमीत भामरा के किरदार में नजर आएंगीं. फिल्म में करीना एक ब्रिटिश भारतीय जासूस की भूमिका निभा रही हैं. इतना ही नहीं, सस्पेंस ड्रामा में करीना एक दुखी मां भी हैं जो बकिंघमशायर में एक छोटे बच्चे के हत्यारे का पता लगाने के मिशन पर है.
‘द बकिंघम मर्डर्स’ कास्ट
बकिंघम मर्डर्स में करीना कपूर के अलावा शेफ से अभिनेता बने रणवीर बरार और कीथ एलन भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म हंसल मेहता द्वारा निर्देशित हैं. वहीं करीना बालाजी मोशन पिक्चर्स और महाना फिल्म्स के बैनर तले एकता कपूर और शोभा कपूर के साथ फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं.
ये भी पढ़ें:-Stree 2 Box Office Collection Day 20: ‘स्त्री 2’ का भौकाल जारी, 500 करोड़ से बस इतनी सी रह गई है दूर