The Top Family Web Series On OTT Platform: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर किसी भी तरह के एंटरटेनमेंट (Entertainment) की कोई कमी नहीं है. इस पर व्यूवर्स (Viewers) अपनी पसंद की हर चीज को बहुत आसानी से देख सकते हैं औऱ इसी के साथ कुछ व्यूवर्स को फैमिली स्टोरीज (Family Stories) काफी पसंद आती हैं कि एक फैमिली के अंदर क्या-क्या हो सकता है. अगर आप भी ऐसी ही सीरीज (Series) को देखना पसंद करते हैं तो 'द क्राउन (The Crown)' से लेकर 'ब्रीथ (Breathe)' तक इन सीरीज को जरूर देखना चाहिए.


'द क्राउन (The Crown)'


फैमिली स्टोरीज को पसंद करने वालों के लिए द क्राउन एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. इस शाही सीरीज में क्वीन एलीजॉबेथ सेंकंड की फैमिली के बारे में काफी कुछ बताने के साथ फैमिली के अंदर की तमाम चीजों को भी बहुत ही अच्छे ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है. व्यूवर्स इस शानदार सीरीज का मजा नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.


'द फैमिली मैन (The Family Man)'


मनोज बाजपेयी अभिनीत इस सीरीज में फैमिली के अंदर क्या-क्या कुछ होता हैं इस बात को इस सीरीज में बहुत ही शानदार ढंग से दिखाया गया है. इस सीरीज का मजा पूरी फैमिली के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर लिया जा सकता है.


'ऑरेंज इन द न्यू ब्लैक (Orange Is The New Black)'


ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा लंबी सीरीज में से एक 'ऑरेंज इन द न्यू ब्लैक' में जेल के अंदर की स्टोरी को दिखाया गया है कि किस तरह से वहां पर भी एक फैमिली बन जाती है. दर्शक इस बेहतरीन सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


'माइंड द मल्होत्राज (Mind the Malhotras)'


इस शानदार सीरीज में मल्होत्रा फैमिली की स्टोरी को दिखाया गया है. इस सीरीज में इस बात को दिखाया गया है कि कैसे एक फैमिली अपनी प्रॉबलम्स को खत्म करने की कोशिश करती है. इस शानदार फैमिली सीरीज का मजा ओटीटी व्यूवर्स अमेजान प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.


'ब्रीथ (Breathe)'


अमेजान प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की इस सीरीज में एक डोनर की तलाश कर रहे पिता की कहानी को दिखाया गया है कि उसकी लाइफ में कैसी-कैसी प्रॉबलम्स आती हैं.


'आशिक बनाया आपने' से लेकर 'बीए पास' तक...भूलकर भी बच्चों के सामने ना देख लें ये फिल्में, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद