Year Ender 2022: 'मिस मार्वेल (Ms. Marvel)' और 'द बियर (The Bear)' जैसी कई शानदार सीरीज ने इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर तहलका मचाकर रख दिया और अब जब इस साल के जाने में बहुत ज्यादा दिन नहीं बचे हैं तो इन वेब सीरीज (Web Series) के साथ कुछ और भी ऐसे प्रोजेक्ट्स ने जिन्होंने साल 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाकर रख दिया है.


'द ड्रॉपआउट (The Dropout)'


डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई द ड्रॉपआउट ने ओटीटी पर दर्शकों को एक अलग ही मजा दिया है. इसमें हर कलाकार के काम ने काफी तारीफें बटोरी और इसके साथ Elizabeth Meriwether के बेहतरीन डाएरेक्शन को बहुत पसंद किया गया.


'द लिजेंड्स ऑफ वॉक्स माकिना (The Legend Of Vox Machina)'


इस एनिमेटेड फैंटेसी को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया. 'द लिजेंड्स ऑफ वॉक्स माकिना' में ओटीटी पर दर्शकों ने एक अलग ही फैंटेसी दुनया का मजा लिया और इसने फैंस का एंटरटेनमेंट करने में कोई कसर नही छोड़ी. साल 2022 की टॉप प्रोजेक्ट्स में से एक इस सीरीज का मजा फैंस अमेजान प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.


'स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4 (Stranger Things Season 4)'


इस बेहतरीन सीरीज के तीन सीजनों की सफलता के बाद मेकर्स चौथा सीजन लेकर आए और इस साल इस शानदार सीरीज ने दर्शकों का दिल खोलकर एं’रटेनमेंट किया. दर्शक इस शानदार सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


'सेवरेंस (Severance)'


एप्पल टीवी प्लस पर ब्राडकास्ट हुए सेवरेंस में वो सब कुछ है जो फैंस देखना चाह रहे थे. इस सीरीज को भी काफी पसंद किया गया और इसी के चलते इसने साल 2022 की टॉप टेन सीरीज में अपनी जगह बनाने में सफल रही.


'मिन्क्स (Minx)'


इस शानदार सीरीज की कॉमेडी (Comedy) को दर्शकों ने काफी पसंद किया और इसके साथ इस सीरीज (Series) ने इस बात की भी सीख दी कि अगर इंसाफ करना है तो उससे पहले डेयर रखना भी बहुत जरूरी है. इस बेहतरीन सीरीज को दर्शक Lionsgate Play पर देख सकते हैं.


Adivi Sesh On South Industry: साउथ इंडस्ट्री को लेकर अदीवी सेष का खुलासा, कहा- यहां नहीं होते हीरो के लिए ऑडिशन...