द फेम गेम से लेकर माई तक... थ्रिलर्स देखने के हैं शौकीन तो ये रही बेस्ट Web Series की लिस्ट
Thriller Web Series On OTT Platform: थ्रिलर वेबसीरीज के लवर्स को माधुरी दीक्षित स्टारर 'द फेम गेम' के साथ इन जबरदस्त वेबसीरीज को भूल से भी मिस नहीं करना चाहिए.
Best Hindi Thriller Web Series On OTT: ओटीटी (OTT) पर थ्रिलर वेबसीरीज को पसंद करने वालें तमाम दर्शकों (Viewers) के एक से बढ़कर एक जबरदस्त सीरीज (Series) अवेलेबल हैं. थ्रिलर्स को पसंद करने वाले ओटीटी पर इस तरह की सीरीज को ही सर्च करते हैं. अगर आपको भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर वेबसीरीज (Thrillers Web Series) को ही देखना भाता है तो बिना देर किए 'द फेम गेम (The Fame Game)' से लेकर 'माई (Mai)' तक इन धमाकेदार सीरीज को गलती से भी मिस ना करें.
'द फेम गेम (The Fame Game)'
माधुरी दीक्षित स्टारर इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. सीरीज में डायरेक्टर ने बहुत ही जबरदस्त तरीके से व्यूअर्स को थ्रिलिंग का मजा दिया है. इस सीरीज को देखने की चाह रखने वाले तमाम ओटीटी व्यूअर्स इसका मजा नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं.
'रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge of Darkness)'
डिज्नी हॉटस्टार पर मौजूद इस सीरीज ने धमाल मचाकर रख दिया था. सीरीज में अजय देवगन की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीतने में जरा सी भी कमी नहीं रखी थी.
'द लास्ट हॉर (The Last Hour)'
संजय कपूर स्टारर इस सीरीज से भी दर्शकों ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से थ्रिलिंग का लुत्फ उठाया था. दर्शकों के लिए ये शानदार थ्रिलर सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं.
'आरण्यक (Aranyak)'
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज में रवीना टंडन ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. सीरीज को व्यूअर्स बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. रवीना टंडन स्टारर इस थ्रिलर सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.
'माई (Mai)'
थ्रिलर वेबसीरीज (Thriller Web Series) को पसंद करने वालों के लिए 'माई' एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. सीरीज में एक मां की स्टोरी को दिखाया गया है. ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) इसका मजा नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ले सकते हैं.
अब तक नहीं देखी तो देख लीजिए OTT पर मौजूद ये बेस्ट Child Movies, याद आ जाएगा बचपन