The Family Man 3: जयदीप अहलावत ने की मनोज बाजपेयी की तारीफ, कहा- 'वो कमाल हैं'
The Family Man 3: मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 में जयदीप अहलावत अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. जयदीप ने मनोज की तारीफ की है.

The Family Man 3: जयदीप अहलावत ने लोगों को पाताल लोक 2 से एक बार फिर इंप्रेस कर दिया है. पाताल लोक 2 प्राइम वीडियो पर कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है और इसकी तारीफ करते लोग थक नहीं रहे हैं. पाताल लोक 2 के बाद अब जयदीप द फैमिली मैन सीजन 3 में नजर आने वाले हैं. द फैमिली मैन में जयदीप और मनोज बाजपेयी को आमने-सामने देखना बहुत दिलचस्प होगा. जयदीप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है.
जयदीप जल्द ही नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट द ज्वैल थीफ में नजर आने वाले हैं. नेटफ्लिक्स ने कुछ समय पहले ही अपने इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है. जिसमें जयदीप के साथ सैफ अली खान लीड रोल में नजर आएंगे.
मनोज बाजपेयी की तारीफ की
कनेक्ट सिने से बात करते हुए जयदीप ने कहा-इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मनोज भाई कमाल हैं. स्क्रिप्ट सुंदर है, अच्छे लोग, अच्छी डायरेक्शन और जो मेरा एक्साइटमेंट था मनोज भाई के साथ काम करने का वो तो बहुत कमाल का था और है अभी भी. मैं उम्मीद करता हूं, जब वो बाहर आए तो सबको देखने में मजा आए, क्या हो रहा है.
कब रिलीज होगी द फैमिली मैन 3
बता दें हाल ही में द फैमिली मैन 3 की शूटिंग खत्म हुई है और ये सीरीज दिवाली 2025 पर प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है. बता दें द फैमिली मैन का पहला सीजन 2019 में दूसरा सीजन 2021 में आया था. जिसमें सामंथा रुथ प्रभु अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं. अब तीसरे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
वहीं दूसरी तरफ फैंस को जयदीप की ज्वैल थीफ क भी बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में उनका एक अलग अंदाज फैंस को देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के वो सितारे, जिन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन रचाई थी अपने पार्टनर से शादी, देखें लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
