The Family Man 3: श्रीकांत तिवारी और हाथीराम चौधरी में होगा फेस ऑफ, द फैमिली मैन 3 में हुई Jaideep Ahlawat की एंट्री
The Family Man 3: द फैमिली मैन 3 की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज में अब पाताल लोक के हाथीराम चौधरी की एंट्री हो गई है. सीरीज में अब धमाल होने वाला है.
The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. द फैमिली मैन के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन्स को ऑडियन्स ने बहुत पसंद किया था. दो सीजन शानदार होने के बाद अब तीसरे सीजन का इंतजार हो रहा है. अब द फैमिली मैन के तीसरे सीजन में एक बड़े किरदार की एंट्री हो गई है. जिसके बारे में आपको जैसे ही पता चलेगा आप खुश हो जाएंगे.
प्राइम वीडियो पर हाल ही में पाताल लोक का सीजन 2 रिलीज हुआ है. अब पाताल लोक के हाथी राम चौधरी उर्फ जयदीप अहलावत द फैमिली मैन 3 में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की माने तो जयदीप मनोज बाजपेयी को टक्कर देते हुए नजर आएंगे.
जयदीप अहलावत की द फैमिली मैन 3 में एंट्री
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक जयदीप प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर सीरीज द फैमिली मैन 3 में मनोज के दुश्मन की भूमिका निभा सकते हैं. शो से जुड़े एक सोर्स ने पब्लिकेशन को बताया, 'द फैमिली मैन सीजन 3 में जयदीप की बहुत ही अहम रोल में है. उनका किरदार मनोज बाजपेयी के श्रीकांत के खिलाफ होगा और दर्शकों को स्क्रीन के इन दो दिग्गजों को एक-दूसरे की एनर्जी मैच करते देखना मजेदार होगा.'
हालांकि मेकर्स ने अभी तक द फैमिली मैन 3 में जयदीप की एंट्री की अनाउंसमेंट नहीं की है. बता दें द फैमिली मैन 3 की कास्ट ने शूटिंग कंप्लीट कर ली है. 2024 के आखिरी में सीरीज की शूटिंग कंप्लीट हुई है. जिसके बाद कास्ट और क्रू ने केक काटकर सेलिब्रेट किया था.
द फैमिली मैन 3 में मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत के साथ प्रियामणि, शारिब हाशमी, अशलीशा ठाकुर और वेदांत सिन्हा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस सीरीज को राज और डीके ने डायरेक्ट किया है. फैंस अब इसके प्राइम वीडियो पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भाड़े का घर था, कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, आज 300 करोड़ का मालिक है ये बच्चा