Raj And DK Upcoming Web Series: राज एंड डीके को ओटटी वर्ल्ड (OTT World) में बहुत ही शानदार डायरेक्टर (Director) माना जाता है. इस जोड़ी ने हाल ही में 'फर्जी (Farzi)' जैसी धमाकेदार वेबसीरीज (Web Series) से ओटीटी (OTT) पर धमाका किया है. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अभिनीत इस वेबसीरीज को व्यूवर्स (Viewers) का दबाकर प्यार मिल रहा है. अगर आप भी राज एंड डीके (Raj & DK) के फैंस हैं तो फिर तैयार हो जाइए. आने वाले दिनों में ये डायरेक्टर जोड़ी 'द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3)' से लेकर 'गुलकंद टेल्स (Gulkanda Tales)' तक इन शानदार वेबसीरीज को लेकर आने वाली है.


'द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3)'


इस शानदार सीरीज के दो सीजन पहले ही ओटीटी पर धमाल मचा चुके हैं. इस वेबसीरीज में मनोज बाजपेयी ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल खुश कर दिया. राज एंड डीके द्वारा डायरेक्ट 'द फैमिली मैन 3' को बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.


'गंस एंड गुलाब्स (Guns & Gulaabs)'


दर्शकों को इस वेबसीरीज का काफी दिनों से इंतजार है. कॉमेडी क्राइम थ्रिलर को पसंद करने वाले व्यूवर्स के लिए ये बहुत ही शानदार सीरीज रहने वाली है. इस सीरीज को भी बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.


'सिटाडेल (Citadel)'


राज एंड डीके इस इस सीरीज से वरुण धवन ओटीटी पर कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सीरीज में वरुण धवन के साथ सामंथा रुथ प्रभु भी जलवा दिखाती हुई नजर आने वाली हैं. दर्शकों को इस सीरीज का बहुत ही दिल से इंतजारा है.


'गुलकंद टेल्स (Gulkanda Tales)'


राज एंड (Raj And DK) डीके की ये धमाकेदार सीरीज प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज की जाएगी. इस शानदार सीरीज से दर्शकों (Viewers) को एक अलग ही रोमांच मिलने वाला है. सीरीज में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), अभिषेक बनर्जी के साथ राही अनिल बार्वे भी अपनी एक्टिंग (Acting) का कमाल दिखाते हुए नजर आने वाले हैं.


हो जाइए तैयार, इस हफ्ते 'The Night Manager' से लेकर 'Cirkus' तक ये सीरीज और मूवीज देंगी OTT पर दस्तक