2009 में क्राइम जॉनर के जरिए राज और डीके ने अपने फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करना शुरू किया. 'शोर इन द सिटी', 'गो गोवा गॉन', 'हैप्पी एंडिंग', 'ए जेंटलमैन' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया. लेकिन 'फैमिली मैन' वेब सीरीज का पहला एपिसोड रिलीज होने के बाद राज और डीके से दर्शकों की उम्मीदें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. दर्शक इस उम्मीद से इंतजार करते हैं कि इस जोड़ी ने कोई नया काम शुरू किया है या नहीं.


दर्शक राज और डीके की 'फर्जी' के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. वेब सीरीज़ की आधिकारिक रिलीज़ 10 फरवरी को हुई थी. लेकिन दर्शकों को हैरान करने के लिए 'फर्जी' 9 फरवरी की शाम को रिलीज हुई. राज और डीके यहीं नहीं रुकने वाले. उनके पास अभी भी कई वेब सीरीज पाइपलाइन में हैं. एक वेब सीरीज की शूटिंग के अंतिम चरण में एक सीरीज को लेकर अंतिम फैसला लिया गया है.


द फैमिली मैन 3 देगी दस्तक


'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन खत्म हो चुका है कि दर्शक अगले एपिसोड के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. तीसरी कड़ी में कोरोना के दौरान पूर्वोत्तर भारत पर आधारित है. राज और डीके 2023 में 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन लाने जा रहे हैं.


पंकज त्रिपाठी करेंगे लीड रोल


राज और डीके की 'गुलकंद टेल्स' 2023 के अंत में रिलीज होने वाली है. यह वेब सीरीज कॉमेडी जॉनर की है. अमेजन प्राइम ने इस वेब सीरीज के राइट्स खरीद लिए हैं. पंकज त्रिपाठी और पत्रलेखा वेब सीरीज 'गुलकंद टेल्स' में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा इस सीरीज में कुणाल खेमू और अभिषेक बनर्जी भी काम करेंगे.


'गन एंड रोज' में होंगे राजकुमार राव और दुलकर सलमान


दुलकर सलमान और राजकुमार राव वेब सीरीज 'गन्स एंड रोज' में मुख्य भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा आदर्श गौरव और गुलशन देवैया जैसे सितारे अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस सीरीज को राज और डीके


'गन एंड रोज' में ऐसे लोगों की कहानियां दिखाई जाएंगी जो खुद को समाज के अनुकूल नहीं बना पाते, जिन्हें समाज में रहने के लिए 'मिसफिट' करार दिया जाता है. इस वेब सीरीज़ में कॉमेडी जॉनर और क्राइम और थ्रिलर जॉनर का कॉम्बिनेशन देखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan को अपने 'लल्ली' किरदार में देख भर आईं थीं Bharti Singh की आंखें, इमोशनल होकर लगा लिया था गले, देखें वीडियो