The Family Man Season 4: द फैमिली मैन वेब शो के दो सीजन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. इसमें लोगों को मनोज बाजपेयी की एक्टिंग और बहुत पसंद आई थी. लेकिन पिछले काफी वक्त से इसके तीसरे सीजन का दर्शक इंतजार कर रहे हैं.


हालांकि सीजन 2 खत्म होने के बाद ही तीसरे सीजन को लेकर इसपर अपडेट शुरू हो गया था. फिर कुछ दिनों बाद इसके तीसरे सीजन की शूटिंग को लेकर खबरें आने लगीं. लेकिन अब मेकर्स ने द फैमिली मैन के चौथे सीजन को लेकर कुछ ऐसा अपडेट दिया है जो कि चौंकाने वाला है. 


चौथे सीजन पर होगा श्रीकांत की कहानी का अंत?
द फैमिली मैन में मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत बनकर लोगों का मनोरंजन किया था, जिसे लोग और देखना चाहते थे. लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह बिंज-फेस्ट जल्द खत्म होने वाला है. द फैमिली मैन के निर्माता राज निदिमोरु और कृष्णा डीके पहले से ही इस क्राइम ड्रामा के तीसरे सीजन पर काम कर रहे हैं.


खबर है कि इसका चौथा सीजन लास्ट होगा, इसके बाद फैमिली मैन का कोई सीजन नहीं आएगा. मिड-डे की रिपोर्ट की मानें तो द फैमिली मैन के निर्माता इस शो को चौथे सीजन के साथ खत्म करने का प्लान कर रहे हैं. 






कब रिलीज हुआ था 'द फैमिली मैन' का पहला सीजन
रिपोर्ट की माने तो अभी तक इसपर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. तीसरा सीजन रिलीज होने के बाद ही इसपर अंतिम फैसला होगा कि चौथे सीजन के बाद आगे कोई सीजन आएगा या फिर नहीं. बता दें कि द फैमिली मैन का पहला सीजन साल 2019 में रिलीज किया गया था. इसमें प्रियामणि ने मनोज बाजपेयी की पत्नी की भूमिका निभाई है, जबकि शारिब हाशमी मनोज बाजपेयी के दोस्त और कलीग के रूप में दिखे हैं. 


'द फैमिली मैन' के तीसरे पार्ट में कौन होंगे कलाकार 
द फैमिली मैन शो के दूसरे पार्ट की बात करें तो सामंथा ने इसमें धमाकेदार तरीके से शुरुआत की थी और काफी बेहतरीन एक्शन फिल्माया गया था. सीजन 3 में भी सुचित्रा तिवारी के रूप में प्रियामणि, जेके तलपड़े के रूप में शारिब हाशमी, धृति तिवारी के रूप में अश्लेषा ठाकुर और अथर्व तिवारी के रूप में वेदांत सिन्हा शामिल होंगे. राज-डीके की यह सीरीज एक जासूस की कहानी पर बनी है, जो कि काफी बेहतरीन है.


यह भी पढ़ें: TMKOC: सोढ़ी के बाद अब ‘तारक मेहता…’ का यह कलाकार हुआ गायब, भिड़े और टप्पू सेना की हालत टाइट