The Family Star OTT Release In Hindi  Date & Time: विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फैमिली ड्रामा और रोमांटिक एंटरटेनर फिल्म 'द फैमिली स्टार' 5 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को थिएटर्स में दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. हालांकि अब ये फिल्म ओटीटी पर हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है. चलिए यहां जानते हैं विजय-मृणाल की 'द फैमिली स्टार' को ओटीटी पर कब और कहां देखा जा सकता है.


'द फैमिली स्टार' को ओटीटी पर कब और कहां हो रही रिलीज?
परशुराम पेटला के डायरेक्शन में बनी 'द फैमिली स्टार' में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की जोड़ी नजर आई थीं. दोनो की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई. वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है. बता दें कि 'द फैमिली स्टार' के मेकर्स ने फिल्म के हिंदी में डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स जियो सिनेमा को बेचे हैं. अब ये फिल्म 28 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर हिंदी में डेब्यू करने के लिए तैयार है. मेकर्स ने इसकी अनाउंटसमेंट एक पोस्टर के जरिए की है.


 






'द फैमिली स्टार' स्टार कास्ट
 'द फैमिली स्टार' में विजय देवरकोंडा के साथ मृणाल ठाकुर, वासुकी, रोहिणी हट्टंगडी, वेनेला किशोर, जगपति बाबू, अच्युत कुमार, रवि बाबू, अजय घोष और दिव्यांशा जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.


परशुराम पेटला द्वारा लिखित और निर्देशित ये फिल्म दिल राजू और सिरीश के श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स (एसवीसी) का एक प्रोडक्शन वेंचर है. वासु वर्मा फिल्म को को-राइटर हैं जबकि गोपी सुंदर ने फिल्म का कंप्लीट साउंडट्रैक और बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया है.


क्या है 'द फैमिली स्टार' की कहानी?
'द फैमिली स्टार'एक मिडिलक्लास फैमिली की कहानी है. ये फिल्म गोवर्धन (विजय देवरकोंडा) के किरदार के ईर्द-गिर्द घूमती है जिसके लिए अपने परिवार की खुशियां सबसे ऊपर हैं. लेकिन, जब उसकी लाइफ में मृणाल ठाकुर के किरदार की एंट्री होती है तो चीजें काफी बदल जाती हैं.


ये भी पढ़ें: Chandu Champion Box Office Collection Day 12: ‘चंदू चैंपियन’ की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत, 12वें दिन भी करोड़ों में की कमाई