The Freelancer Twitter Review: लोगों को पसंद आ रही है मोहित रैना-अनुपम खेर की 'द फ्रीलांसर', कहा- 'गलती से भी इसे मिस ना करें...'
The Freelancer Twitter Review: 'द फ्रीलांसर' का दूसरा पार्ट जारी कर दिया गया है. दर्शकों की तरफ से इस वेब सीरीज को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. लोग नीरज पांडे के बेहतरीन काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
The Freelancer Twitter Review: नीरज पांडे की एक्शन थ्रिलर सीरीज 'द फ्रीलांसर' का क्लाइमैक्स फाइनली जारी कर दिया गया है. मोहित रैना की इस वेब सीरीज के पहले पार्ट को खूब पसंद किया गया था. वहीं अब इसके दूसरा पार्ट को लेकर भी दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जारी की गई इस क्राइम वेब सीरीज के आखिर के तीन एपिसोड जारी किए गए हैं. दर्शकों को सीरीज खूब पसंद आ रही है, जहां लोग मोहित रैना के एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं.
लोगों को पसंद आ रही है मोहित रैना-अनुपम खेर की द फ्रीलांसर
एक यूजर ने लिखा कि 'द फ्रीलांसर एक मस्ट वॉच फिल्म है. नीरज पांडे के बेहतरीन काम किया है और मोहित रैना ने कमाल की एक्टिंग की है. अनुपम खेर भी आउटस्टैंडिंग हैं.'
Must watch #TheFreelancer on Hotstar..
— Anurag Sinha (@anuragsinha1992) September 1, 2023
Brilliant direction by @neerajpofficial ji & terrific acting by #MohitRaina ji.
Veteran actor with superb acting skills @AnupamPKher sir is outstanding.
Story of how ISIS works & how they make ppl join them. An Indian officer rescues a girl. pic.twitter.com/KFW1YkfkM0
तो किसी अन्यू यूजन ने लिखा कि 'नीरज पांडे अच्छी चरह से जानते हैं कि दर्शकों को एंटरटेन कैसे करना है. लेकिन ये गलत है. अब हमें इसके अगरले सीजन का भी इंतजार करना पड़ेगा.'
Loved it.... Mohit Raina is ❤️
— Ʀiŋƙყ🍓🐇 (@Sweets_rinky) September 1, 2023
Neeraj Pandey achhi tarah se jaante ki viewers ko entertain kese karna hai....
But this is wrong. Now we will have to wait for part 2... #TheFreelancer #TheFreelancerOnHotstar
एक सोशल मीडिया यूजर लिखता है 'अगर आपने अभी तक एक भी अच्छी वेब सीरीज नहीं देखी है, तो आप फ्रीलांसर जरूर देखें.'
If you have not seen this amazing web series then you should definitely watch it. Freelancer is really amazing.#TheFreelancerOnHotstar pic.twitter.com/qisPgSqg7E
— Kanya⚡ (@Kanya__pappi) September 1, 2023
वहीं एक शख्स ने कहा कि 'हॉटस्टार की नई क्राइम सीरीज द फ्रीलांसर को गसती से भी मिस ना करें.'
Hotstar's newest crime series, #TheFreelancer, will keep you on the edge of your seat. Don't miss out!
— AARU (@AreYouAaru) September 1, 2023
वहीं पहले पार्ट की बात करें तो अविनाश कामथ एक ठान लिया था कि वह इस्लामिक स्टेट के चुंगल से आलिया को हर हालत में छुड़ाकर लाएंगे. वहीं अब इसके दूसरे पार्ट में ये देखना होगा कि क्या अब वह अपने इस मिशन में कामयाब हो पाए हैं?
ये भी पढ़ें: Fighter Video Song: 'फाइटर' का पहला गाना 'शेर खुल गए' रिलीज! ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने दिखाए शानदार डांस मूव्स