क्राइम थ्रिलर देखने के हैं शौकिन तो Disney + Hotstar पर मौजूद हैं ये 7 शानदार सीरीज, IMDB पर भी मिली है टॉप रेटिंग
Crime Thrillers Series On Disney + Hotstar: अगर आप सस्पेंस और क्राइम थिलर सीरीज देखने का मन बना रहे हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कई शानदार शो अवेलेब हैं जिन्हें आईएमडीबी पर भी अच्छी रेटिंग मिली है.
Crime Thrillers Series On Disney + Hotstar: क्या आप क्राइम-थ्रिलर फिल्में या सीरीज देखेने के शौकिन हैं? तो डिज़्नी+हॉटस्टार पर कई हाई रेटिड क्राइम थ्रिलर अवेलेबल हैं जो सस्पेंस और दिल दहला देने वाले थ्रिल से भरी हुई हैं. दिमाग हिला देने वाले रहस्यों के साथ, इन क्राइम थ्रिलर्स ने अपनी कहानी कहने और मजबूत किरदारों के लिए खूब तारीफ पाई है. हाई-ऑक्टेन मिलिट्री मिशन से लेकर मर्डर मिस्ट्री और साजिशों तक, हर शो आपको अपनी सीट से चिपकने के मजबूर कर देगा. ये टॉप-रेटेड क्राइम थ्रिलर यकीनन आपको घंटों तक अपनी स्क्रीन से बांधे रखेंगे. चलिए फिर जानते हैं आईएमडीबी की टॉप रेटिंग वाली कौन-कौन सी क्राइम थ्रिलर सीरीज डिज़्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल हैं.
स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी
स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी फेमस जासूसी थ्रिलर स्पेशल ऑप्स का स्पिन-ऑफ है. ये एक ओरिजन कहानी है और हिम्मत सिंह (ओरिजनल सीरीज में के के मेनन स्टारर) की पिछली कहानी बताती है. कई सीक्रेट मिशन के प्लॉट पर बेस्ड, थ्रिलर इंटेलिजेंस एजेंसी में सिंह के शुरुआती दिनों की कहानी बयां करती है. ये सीरीज उनके सामने आने वाली चुनौतियों, उनके द्वारा किए गए बलिदानों और उनके करियर को आकार देने वाले मेजर मोमेंट को हाईलाइट करती है. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.3 रेटिंग मिली है.
ताजा खबर
यह थ्रिलर ड्रामा एक सेनिटेशन वर्कर वसंत गावड़े के इर्द-गिर्द घूमती है. उसकी लाइफ में उस वक्त एक नाटकीय मोड़ आ जाता है जब उसे एक रहस्यमय पावर हासिल होती है. इस पावर की वजह से वह भविष्य देख लेता है. ये शक्तिन ना केवल उसके भाग्य को बदल देती है बल्कि उसके आसपास के लोगों के जीवन में भी उथल-पुथल मचा देती है. ट्विस्ट और टर्न से भरपूर, वेब सीरीज़ देखने में दिलचस्प लगती है. इस सीरीज से फेमस यूट्यूबर भुवन बाम ने डिजिटल डेब्यू किया था. ताजा खबर में श्रिया पिलगांवकर ने भी अहम किरदार निभाया है. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.1 रेटिंग मिली है.
ओनली मर्डर्स इन बिल्डिंग
इस सीरीज में स्टीव मार्टिन, मार्टिन शॉर्ट और सेलेना गोमेज जैसे हॉलीवुड के ए लिस्टर स्टार्स ने काम किया है. ये एक जबरदस्त मर्डर मिस्ट्री है. वेब सीरीज में थ्रिलर और कॉमेडी को मिक्सज किया गया है. स्टोरी तीन अजनबियों - चार्ल्स, ओलिवर और माबेल - के इर्द-गिर्द घूमती है, जो न्यूयॉर्क शहर में एक ही अपार्टमेंट में रहते हैं. जब उनकी इमारत में हत्या होती है तो वे शौकिया जासूस बन जाते हैंय जैसे-जैसे वे अपराध की जांच करते हैं, वे एक-दूसरे के बारे में रहस्य भी उजागर करते हैं.इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.1 की रेटिंग मिली है.
क्रिमिनल जस्टिस
ये वेब सीरीज पॉपुलर ब्रिटिश टेलीविजन श्रृंखला से एडेप्टेड है.सीरीज एक युवक आदित्य शर्मा (विक्रांत मैसी) पर बेस्ड, जिसे एक यात्री की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिसके साथ उसने वन-नाइट स्टैंड किया था. फिर आदित्य अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश करते हुए खुद को जटिल भारतीय कानूनी प्रणाली में उलझा हुआ पाता है. सीरीज में विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी और जैकी श्रॉफ ने जबरदस्त एक्टिंग की है.ये क्राइम थ्रिलर आपको अपनी सस्पेंस और इंटेंस ड्रामा से बाधे रखती है. इस सीरीज को आईएमडीबी ने 8.1 रेटिंग दी है.
द फ्रीलांसर
द फ्रीलांसर सीरीज की शुरुआत मुंबई पुलिस के दो अधिकारियों अविनाश कामथ (मोहित रैना) और इनायत खान (सुशांत सिंह) के एक राजनेता के साथ झगड़े के बाद अपनी नौकरी खोने से होती है. अविनाश के भाड़े का सिपाही बनने और इनायत के नौकरी खोजने के संघर्ष से उनके रास्ते अलग हो जाते हैं. सालों बाद, इनायत की मौत और उसकी लापता बेटी आलिया का मामला अविनाश का ध्यान आकर्षित करता है. वह आलिया को ढूंढने की कसम खाता है और एक खतनाक मिशन पर अकेले निकल पड़ता है. हर गुजरता हुआ सीन आपको अपनी सीट से चिपाए रखता है. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.0 की रेटिंग मिली है.
सिविल सर्वेंट
सिविल सर्वेंट सीरीज लज़ार स्टैनोजेविक और उनके अंडरकवर टीम की कहानी है.हर एपिसोड उनके मुश्किल मिशनों और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्य को पूरा करते समय उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर फोकस्ड है. ये सीरीज उनकी पर्सनल लाइफ पर पड़ने वाले प्रभाव को भी दिखाती है. जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के साथ सर्बियाई भाषा की ये क्राइम थ्रिलर आपको एंड तक बांधे रखेगी. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.3 की रेटिंग मिली है.
डेयरडेविल
डेयरडेविल इसी नाम के मार्वल कॉमिक कैरेक्टर पर बेस्ड है. ये सीरीद मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) का एक हिस्सा है. ये इंटरेस्टिंग थ्रिलर दृष्टिबाधित मैट मर्डॉक की जर्नी दिखाती है, जो दिन में एक वकील और रात में एक विजिलेंट होता है. ये डिज़्नी+हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली सीरीज में से एक है. इसे आईएमडीबी पर 8.6 रेटिंग मिली है.