The Great Indian Kapil Show 2: सुपरस्टार गोविंदा हाल ही में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2' में शामिल हुए. इस दौरान वे चंकी पांडे और शक्ति कपूर के साथ शो का हिस्सा रहे. अपने मामा को शो में देख कृष्णा अभिषेक खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने गोविंदा को गले लगा लिया. शो के दौरान गोविंदा ने खुलासा किया कि जब उन्होंने गलती से खुद को गोली मार ली थी तो कृष्णा उनके लिए खूब रोए थे. 


गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की 7 साल पुरानी लड़ाई अब खत्म होती दिख रही है. जब गोविंदा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2' में पहुंचे तो कृष्णा अभिषेक उन्हें ये कहते हुए गले लगा लिया कि 'सालों बाद मिले हैं, आज नहीं छोड़ूंगा.' दोनों ने साथ में डांस भी किया और हंसी-ठिठोली करते भी दिखाई दिए.


लेग पीस को लेकर कृष्णा ने किया मजाक
कृष्णा अभिषेक शो में चंकी पांडे को लेकर मजाक करते हैं. वे कहते हैं, 'एक दिन मैं चिकन बिरयानी बना रहा था और उसमें डालने के लिए इलायची नहीं थी. मैं कुछ मांगने के लिए उनके पास गया. उन्होंने मुझे दो इलायची की फली दीं और चार लेग पीस ले लिए. और मजेदार बात ये है कि उसे लेग पीस मिले लेकिन उन्होंनो उसे नहीं खाया और एक मुर्गी खरीदी. अब मुर्गी अंडे देती है और वो इसे 10 रुपए में बेचता हैं.'


गोविंदा को लगी थी गोली तो खूब रोए थे कृष्णा
कॉमेडियन के मजाक पर चंकी पांडे कहते हैं, 'मैं करोड़पति बन गया हूं.' इसी दौरान गोविंदा कहते हैं, 'बहुत फालतू बातें कर रहा है. कुछ दिन पहले जब मुझे गोली लगी तो ये (कृष्णा) रो रहा था. और अब लेग पीस पर चुटकुले सुना रहा है. ये बहुत चालाक है.'


गोविंदा ने गलती से मार ली थी खुद को गोली
बता दें कि इसी साल अक्टूबर में गोविंदा ने गलती से खुद की रिवॉल्वर से खुद को ही गोली मार ली थी. जिसके बाद सर्जरी करनी पड़ी और कुछ समय तक बेड रेस्ट पर रहे. तमाम मतभेदों के बावजूद कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह मामा गोविंदा से मिलने पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें: Amaran OTT Release: थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर छाएगी 'अमरन', जानें कब और कहां रिलीज होगी 300 करोड़ी फिल्म